जमीनी विवाद मे घायल युवक ने दम तोड़ा
जयसिंहनगर थाना क्षेत्र की घटना, जबलपुर मे चल रहा था उपचार
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
शहडोल
जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र मे विगत दिनो जमीन को लेकर हुए एक विवाद तथा मारपीट मे गंभीर रूप से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार यह घटना विगत 28 दिसंबर को ग्राम शक्ति डोल मे हुई, जहां पारिवारिक जमीनी रंजिश को लेकर दूर के रिश्तेदार शिवभान सिंह और उसके तीन अन्य साथियों ने हेतराम नामक युवक पर हमला कर दिया। जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद युवक को पहले शहडोल तथा वहां से जबलपुर रेफर किया गया। 31 दिसंबर को उपचार के दौरान हेतराम की मौत हो गई। इसके बाद मृतक के परिजन थाने पहुंचे और आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक से भी न्याय की गुहार लगाई गई। उनके निर्देश पर पुलिस ने एक आरोपी के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की है। थाना प्रभारी जयसिंहनगर एसपी चतुर्वेदी ने बताया कि इस मामले मे एक आरोपी के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है। प्रकरण की जांच की जा रही है। परिजनों के बयान दर्ज किये गये हैं। जिसके आधार पर आरोपियों की संख्या बढ़ाई जाएगी।