जमींदोज हुए गुंडों के अतिक्रमण

जमींदोज हुए गुंडों के अतिक्रमण

पुलिस-प्रशासन की दो तरफा कार्यवाही, लोढा काण्ड के फरार तीनो आरोपी पहुंचे जेल

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश

उमरिया
जिले के लोढा ग्राम मे गुंडागर्दी करने वाले तत्वों के हौंसलों को पस्त करने के लिये प्रशासन ने दो तरफा कार्यवाही शुरू की है। जिसमे आरोपियों को गिरफ्तार करने के सांथ उनके द्वारा शासकीय भूमि पर किये गये अतिक्रमण को जमींदोज किया जाना शामिल है। इसी तारतम्य मे शुक्रवार के बाद शनिवार को भी अवैध निर्माणो को जेसीबी से रौंदने का क्रम जारी रहा। जानकारी के मुताबिक कल करिया उर्फ  मनीष लोनी के पक्के और कच्चे मकान सहित लवली, अशोक और ओम लोनी के घरों को नेस्तनाबूत कर सरकारी जमीन मुक्त कराई गई। इससे पूर्व महेश, अशोक और शुभम के अतिक्रमण ध्वस्त किये जा चुके हैं।

यह है मामला
इसी के सांथ बीते दिनो चंदिया तहसीलदार कौशल सिंह के सांथ बदसलूकी तथा उनके ड्राइवर उमेश राय व गांव के एक दुकानदार पर हमला करने वाले तीनो फरार आरोपी शनिवार को गिरफ्तार कर लिये गये। इनमे करिया उर्फ  मनीष लोनी, लवली लोनी तथा मोहित लोनी शामिल है। इस मामले के चौथे आरोपी शुभम लोनी को पहले ही पकड लिया गया था। गौरतलब है कि इन चारों बदमाशों ने गुरूवार को ग्राम लोढा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रशासनिक अधिकारियों का इंतजार कर रहे तहसीलदार के सांथ बदतमीजी करने के बाद उनके चालक तथा एक दुकानदार की बेदम पिटाई की थी। इस घटना ने पूरे जिले मे हडकंप मचा दिया था। वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गये थे। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कमिश्नर बीएस जामोद, एडीजीपी डीसी सागर, कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन एवं पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने घटना की समीक्षा करने के सांथ ही इस संबंध मे तत्काल सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये थे। सांथ ही एडीजीपी श्री सागर ने आरोपियों पर 30 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।

बडी मशक्कत के बाद हत्थे चढे बदमाश
बदमाशों ने जिस अंदाज मे तहसीलदार से बहस करने के बाद उनके चालक पर हमला किया और गांव के दुकानदार को पीटा, इस दुस्साहस के बाद से ही जिले के लोग इस मामले मे आरोपियों के खिलाफ कडी कार्यवाही चाहते थे। प्रशासन ने जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप कदम उठाये। महकमे ने जब बदमाशों की हिस्ट्रीसीट खंगाली तो पाया कि वे नकेवल आदतन अपराधी हैं, बल्कि इनमे कुछ पर कई जिलों मे प्रकरण भी दर्ज हैं। चारों आरोपियों को पकडने मे पुलिस को खासी मशक्कत करनी पडी। इनमे से एक शुभम लोनी को तो पहले ही दिन दबोच लिया गया पर बाकी बदमाशों का सुराग नहीं मिल रहा था। थाना कोतवाली के टीआई राजेशचंद्र मिश्रा के मुताबिक फरार आरोपी बार-बार टीम को डाज दे रहे थे, पर अमले ने हिम्मत नहीं हारी। कभी बाईक तो कभी वाहनो से सभी संभावित स्थानो पर लगातार दबिश दी गई। भीषण गर्मी मे जंगलों की खाक छानने के बाद अंतत उन्हे भी गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्यवाही मे कोतवाली के थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा, सिविल लाईन चौकी प्रभारी अमरबहादुर सिंह, उप निरीक्षक बृजकिशोर गर्ग, राजेन्द्र सिंह, जगदीश तिवारी, छोटू सिंह, प्रवेश, रवि, राजकुमार, रोशन, शिशिर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारियों का विशेष योगदान था।

इस तरह हुई कार्यवाही
जानकारी के मुताबिक पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही मे अशोक लोनी पिता रामविशाल लोनी, लवली पिता राजेश लोनी तथा ओम पिता सेठी लोनी तीनो निवासी ग्राम लगवारी द्वारा अतिक्रमण कर सरकारी जमीन पर बनाये गये घरों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया है। इस अवसर पर एसडीएम रीता डेहरिया, एसडीओपी नागेंद्र मिश्रा, तहसीलदार सतीश सोनी, टीआई राजेश चंन्द्र मिश्रा सहित विभागीय अमला मौजूद था। इसके सांथ ही कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने नायब तहसीलदार तथा उनके ड्राईवर पर हमला करने के एक आरोपी मनीष लोनी पर 24 घंटे के अंदर जिलाबदर की कार्यवाही की है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन द्वारा जारी आदेश मे मनीष लोनी उर्फ  करिया पिता लखन लोनी 24 निवासी लोढा को मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत उमरिया सहित समीपी राजस्व जिलों शहडोल, अनूपपुर, मैहर, जबलपुर, कटनी एवं डिंडौरी की चतुर्दिक राजस्व सीमाओ से एक वर्ष की अवधि के लिए निष्कासित किया गया है।

पुलिस ने किया नगर भ्रमण
इसी बीच शनिवार की शाम प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना ने वीसी के जरिये सभी जिले के आला अधिकारियों की बैठक ली तथा उन्हे कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। जिसके बाद पुलिस ने जिला मुख्यालय मे भ्रमण किया। इसका मकसद नागरिकों मे पुलिस और कानून-व्यवस्था के प्रति विश्वास पैदा करने के सांथ गुंडो एवं बदमाशों को कडी कार्यवाही का संदेश देना था।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *