जबरन बिजली मीटर बदलने, कृषि एवं जल संसाधन मे चल रही धांधली के विरोध मे कांग्रेस का धरना प्रदर्शन कल
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले मे नागरिकों के घरों से पुराने मीटर उखाड़ कर जबरन स्मार्ट मीटर लगाने, कृषि और जल संसाधन विभाग की धांधली, मंहगाई, बेरोजगारी तथा अन्य जनसमस्याओं के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कल 31 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे कलेक्ट्रेट के समक्ष धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम मे पार्टी के सांसद प्रत्याशी फुंदेलाल सिंह मार्को विशेष रूप से शामिल होंगे। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व विधायक अजय सिंह ने बताया कि एक ओर जहां लोग अघोषित कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं तो दूसरी ओर सरकार धन्नासेठों से मीटर खरीद कर जबरन उपभोक्ताओं पर थोप रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्मार्ट मीटर अडानी जैसे उद्योगपतियों ने सप्लाई किये हैं, जो सामान्य मीटरों की अपेक्षा चार गुना तेजी से दौडते हैं। जिन लोगों के यहां समार्ट मीटर लगे हैं, उनके बिल दोगुने हो गये हैं। अनेक गरीब उपभोक्ताओं को 15-15 हजार रूपये के बिल थमाये जा रहे हैं। इतना ही नहीं बिजली विभाग के कर्मचारी घरों मे घुस कर जबरन पुराने मीटर उखाड कर नये ठोंक रहे हैं। इसका विरोध करने पर कनेक्शन काटने की धमकी दी जाती है।
पिछले दरवाजे से वसूली का जुगाड
श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार लाडली बहना, किसानो तथा गरीबों की दी जा रही आर्थिक सहायता की भरपाई करने के पिछले दरवाजे का इस्तेमाल कर रही है। उन्होने कहा कि जिले के हर विभाग मे लूट-खसोट और भ्रष्टाचार का आलम है। सरकार बडे जोरशोर से घर-घर पानी पहुंचाने का दावा करती है, पर जल-जीवन मिशन के तहत गांवों मे बनी टंकिया सूखी पडी हैं। विभाग द्वारा बोरिंग से लेकर पाईप बिछाने तक के काम मे घोटाले किये जा रहे हैं। यही हाल कृषि विभाग का है, जिसमे किसानो के उत्थान के नाम पर अधिकारी अपनी जेबें भर रहे हैं। इन्ही समस्याओं को लेकर कांग्रेस द्वारा कल 31 जुलाई को कलेक्ट्रेट के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जायेगा। विरोध-प्रदर्शन मे जिले भर के कार्यकर्ता शामिल होंगे। जिला, ब्लाक, मण्डलम, बूथ तथा मोर्चा-प्रकोष्ठों के समस्त पदाधिकारियों, प्रत्याशियों, वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से आयोजन मे बढ-चढ कर हिस्सा लेने की अपील की गई है।