जबरन बिजली मीटर बदलने, कृषि एवं जल संसाधन मे चल रही धांधली के विरोध मे कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन 31 को   

जबरन बिजली मीटर बदलने, कृषि एवं जल संसाधन मे चल रही धांधली के विरोध मे कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन 31 को    

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश

उमरिया
जिले मे नागरिकों के घरों से पुराने मीटर उखाड़ कर जबरन स्मार्ट मीटर लगाने, कृषि और जल संसाधन विभाग की धांधली, मंहगाई, बेरोजगारी तथा अन्य जनसमस्याओं के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी 31 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे अध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व मे कलेक्ट्रेट के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जायेगा। जिसमे सभी ब्लाकों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। उक्ताशय की जानकारी देते हुए पार्टी के प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने बताया कि एक ओर जहां लोग अघोषित कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं, तो दूसरी ओर सरकार धन्नासेठों से मीटर खरीद कर जबरन उपभोक्ताओं पर थोप रही है। कांग्रेस का आरोप है कि ये स्मार्ट मीटर अडानी जैसे उद्योगपतियों ने सप्लाई किये हैं, जो सामान्य मीटरों की अपेक्षा चार गुना तेजी से दौडते हैं। जिन लोगों के यहां समार्ट मीटर लगे हैं, उनके बिल दोगुने हो गये हैं। बिजली विभाग के कर्मचारी घरों मे घुस कर जबरन पुराने मीटर उखाड कर नये ठोंक रहे हैं। इसका विरोध करने पर कनेक्शन काटने की धमकी दी जाती है।

योजनाओं की भरपाई जनता से
कांग्रेस प्रवक्ता श्री गौंटिया ने कहा कि इसका मकसद लाडली बहना, किसानो तथा गरीबों की दी जा रही आर्थिक सहायता की भरपाई करना है। उन्होने कहा कि जिले के प्रत्येक विभाग मे लूट-खसोट और भ्रष्टाचार का आलम है। सरकार बडे जोरशोर से घर-घर पानी पहुंचाने का दावा करती है, पर जल-जीवन मिशन के तहत गांवों मे बनी टंकिया सूखी पडी हैं। विभाग द्वारा बोरिंग से लेकर पाईप बिछाने तक के काम मे घोटाले किये जा रहे हैं। यही हाल कृषि विभाग का है, जिसमे किसानो के उत्थान के नाम पर अधिकारी अपनी जेबें भर रहे हैं। इन्ही समस्याओं को लेकर कांग्रेस द्वारा 31 जुलाई को कलेक्ट्रेट के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जायेगा। विरोध-प्रदर्शन मे जिले भर के कार्यकर्ता शामिल होंगे। जिला, ब्लाक, मण्डल, बूथ तथा मोर्चा-प्रकोष्ठों के समस्त पदाधिकारियों, प्रत्याशियों, वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से आयोजन मे बढ-चढ कर हिस्सा लेने की अपील की गई है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *