जन्माष्टमी पर कल अवतरित होंगे श्रीकृष्ण

जन्माष्टमी पर कल अवतरित होंगे श्रीकृष्ण

जिले भर मे मधुसूदन के स्वागत की तैयारियां, अर्द्ध रात्रि मे घर-घर बजेगी बधाई

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश

उमरिया
मानव जाति को धर्म, सद्भावना एवं प्रेम का संदेश देने वाले विश्वगुरू भगवान श्रीकृष्ण जी का जन्मोत्सव कल सोमवार को जिले भर मे श्रद्धा और उल्लास के सांथ मनाया जायेगा। इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे। जगह-जगह भगवान की झांकियां सजेंगी। मधुसूदन के स्वागत के लिये घरों के मुख्य द्वार पर रंगोलियां उकेरी जायेंगी। वहीं आंगन मे रंग-बिरंगे झालर का प्रकाश, सुंगधित पुष्प और इत्र बिखरेगा। अर्द्धरात्रि की पावन बेला मे जैसे ही कन्हैया धरती पर अवतरित होंगे, घंटे-घडियाल और शंख बजने लगेंगे। जय श्री कृष्ण के उद्घोष से सारा वातावरण गुंजायमान हो उठेगा।

बांधगवढ मे मेला इस बार 27 अगस्त को
बांधगवढ राष्ट्रीय उद्यान मे किले पर स्थित राम जानकी मंदिर मे पूजा-अर्चना इस बार 27 अगस्त को की जायेगी। इसी दिन मेले का भी आयोजन होगा। गत दिवस आयुक्त शहडोल संभाग श्रीमन शुक्ला, पुलिस महानिरीक्षक अनुराग शर्मा तथा कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने मेला स्थल, किले पर जाने वाले श्रद्धालुओं के रूटचार्ट तथा मंदिर आदि का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि 27 अगस्त को प्रात: 7 से 11 बजे तक श्रद्धालुओं को राम जानकी मंदिर मे प्रवेश की अनुमति रहेगी। वे शेष शैय्या होते हुए मंदिर पहुंचेगे। इस हेतु पुलिस बल, कार्यपालिक मजिस्टेट, फारेस्ट विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस अवसर पर डीएफओ विवेक सिंह, एसडीओ फारेस्ट श्री निमामा सहित पार्क के अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थेे। कमिश्नर ने कहा कि बरसात के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए दवाईयों की किट उपलब्ध कराई जाय। सांथ ही दर्शन के समय श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नही हो। उल्लेखनीय है कि श्री लक्ष्मण बाग देव स्थानम ट्रस्ट रीवा द्वारा इस बार श्रीकृष्ण पूजन की तिथि 27 अगस्त निर्धारित करने के कारण बांधवगढ का मेला भी श्रीकृष्ण जनमाष्टमी 26 अगस्त की बजाय 27 अगस्त को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *