जगह-जगह पूजे गये संकट मोचन
धूमधाम से मनी हनुमान जयंती
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
भगवान श्रीराम के प्रिय भक्त पवनसुत हनुमान जी की जयंती जिले भर मे धूम-धाम से मनाई गई। इस मौके पर जगह-जगह हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदरकाण्ड और अखंड रामायण के पाठ हुए। सांथ ही भगवान की पूजा-अर्चंना उपरांत हवन तथा भण्डारों का आयोजन किया गया। बल, बुद्धि और निष्ठा के प्रतीक भक्त शिरोमणि हनुमान जी की जयंती पर मंगलवार को पूरा वातावरण संकटमोचन के जयकारों और गीतों से गूंज हो उठा था। सुबह से विभिन्न शहरों और कस्बों के हनुमान मंदिरों मे श्रद्धालुओं की भीड़ उमडऩा शुरू हो गई थी। यह क्रम दिन भर चलता रहा। शाम को वीर हनुमान जी की शोभा यात्रायें निकाली गई, जिसमे सैकड़ों की संख्या मे लोग शामिल हुए।
मानपुर मे मनाया गया जन्मोत्सव
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। भगवान हनुमान जी का जन्मोत्सव नगर मे भव्यता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिरों मे रामचरितमानस, हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड का गायन हुआ। आयोजन का समापन विशाल भंडारे के सांथ हुआ जो देर रात तक चलता रहा। शाम 7 बजे ब्राम्हण मोहल्ले के गौतमान हनुमान मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जिसका जगह-जगह अभूतपूर्व स्वागत हुआ। इस अवसर पर भारी तादाद मे श्रद्धालु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।