जंगली सुअर के हमले मे महिला गंभीर
दैनिक बांधवभूमि
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के मानपुर जनपद क्षेत्र के इंदवार थाना अंतर्गत गत दिवस जंगली सुअर ने एक महिला पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। हादसे की शिकार महिला का नाम सुलिया बाई पति मोतीलाल काछी निवासी ग्राम बरदौहा थाना इंदवार बताया गया है। जो कि सोमवार को जंगल की बटुरावाह बीट की चंदवार डोंगरी मे तेंदूपत्ता तोडऩे गई थी। तभी जंगली सुअर ने उस पर हमला कर दिया। इस घटना मे महिला के पेट और हांथ बुरी तरह जख्मी हो गया। सुअर के हमले मे गंभीर रूप से घायल महिला को मेडिकल कॉलेज शहडोल मे भर्ती कराया गया हैं। पनपथा बफर रेंज के परिक्षेत्राधिकारी ने घायल के पुत्र को तात्कालिक राहत के रूप मे एक हजार रूपये प्रदान किये हैं।