छपड़ौर धाम मे मनेगा श्री संतशरण जी महाराज का 96वां जन्मोत्सव
आज कलश यात्रा के साथ होगा श्री हनुमंत कथा का शुभारंभ
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। जनपद मुख्यालय के समीप स्थित छपड़ौर धाम मे देश के महान संत श्री श्री 1008 श्री संतशरण जी महाराज जी के 96वें जन्मोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। आज 3 नवंबर को श्री हनुमंत कथा का शुभारंभ विशाल कलश यात्रा के सांथ होगा। आयोजन समिति ने बताया कि ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुन पर हजारों श्रद्धालु छपडौर धाम से मानपुर, गोवर्दे होते हुए सोनप्रयाग पहुचेंगे। जहां जगतगुरु श्री सियाराम शरण जू महाराज जी की अगुवाई मे पूजन अर्चन उपरांत कलशों मे सोनजल भर कर उन्हे छपडौर धाम मे स्थापित किया जाएगा।
9 नवंबर को होगा समापन
बताया गया है कि भगवत स्वरूप श्री श्री 1008 श्री संतशरण जू महाराज जी का जन्मोत्सव पूर्व की भांति इस बार भी श्री हनुमंत कथा से प्रारंभ होकर 9 नवंबर को गोपाष्टमी पर विशाल भंडारे एवं तुलादान के साथ संपन्न होगा। जिसमे देश के कोने-कोने से आये श्रद्धालु हिस्सा लेंगे। श्री हनुमंत कथा का वाचन अयोध्या धाम से आये ब्रह्मर्षि डॉ. राम विलाश दास वेदांती जी द्वारा किया जायेगा।
विविध कार्यक्रमो का आयोजन
अन्य कार्यक्रमो मे 7 नवंबर को सायं 7 बजे स्वामी संतशरण गुरुकुलम (अंग्रेजी माध्यम) के बच्चो द्वारा श्री हनुमत चुटकी एवं वार्षिकोत्सव, 8 नवंबर को संतशरण संस्कृति विद्यापीठ के बच्चों का वार्षिकोत्सव, हरिश्चंद्र नाटक, 9 नवंबर को प्रात: गुरुपादुका पूजन, रंग वर्षा, बधाइयां, आरती तथा श्री सदगुरुदेव भगवान का जन्मोत्सव, तुलादान एवं विशाल भंडारा आदि आयोजन होंगे। कार्यक्रम मे देश के जाने माने अंतरराष्ट्रीय गायक जिग्नेश टिलावत द्वारा शास्त्रीय संगीत आधारित श्री राम धुन की शानदार प्रस्तुति दी जायेगी। सम्पूर्ण कार्यक्रमो का सीधा प्रसारण हनुमंत कुंज आश्रम के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल (जगतगुरु सिया राम शरण महाराज) पर देखा जा सकता है।