चरवाहा सम्मेलन मे हुई मानव-वन्यप्राणी द्वंद पर चर्चा

चरवाहा सम्मेलन मे हुई मानव-वन्यप्राणी द्वंद पर चर्चा

बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी 

मध्यप्रदेश

उमरिया
मानपुर।
 जिले मे स्थित राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ के क्षेत्र संचालक गौरव चौधरी के मार्गदर्शन एवं उप संचालक प्रकाश कुमार वर्मा के निर्देशन मे गत दिवस मानपुर बफर परिक्षेत्र के ग्राम मझखेता मे चरवाहा सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन मे उपसंचालक, सहायक संचालक, परिक्षेत्राधिकारी व वन अमले के साथ मझखेता, देवरी, मढ़ऊ, बडख़ेरा, समरकोइनी, दमना, गाटा, बांसा, कछौंहा आदि ग्राम पंचायतों के सरपंच, उपसरपंच, ईको विकास समितियों के अध्यक्ष, ग्रामवासियों के अलावा बड़ी संख्या मे क्षेत्र के चरवाहे विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर पुरूष तथा महिला चरवाहों ने जंगल तथा गावों मे आने वाली समस्याओं के संबंध मे अपने विचार रखे और अनुभव साझा किये। जबकि वन विभाग ने उपस्थित जनो को शासकीय योजनाओं, मानव-वन्यप्राणी द्वंद एवं वन व पर्यावरण संरक्षण के संबंध मे महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया। इस अवसर पर विभाग द्वारा चरवाहों को उपहार के रूप मे छातों का वितरण किया गया सांथ ही सामूहिक भोजन का आयोजन किया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *