चौबीस घंटे मे जेल पहुंचे हत्या के आरोपी
इंदवार और पाली थाना क्षेत्र मे हुई वारदातें, पुलिस की तत्परता से मिली सफलता
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू एवं एएसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया के निर्देशन मे अपराधों की रोकथाम एवं आरोपियों की धरपकड़ को लेकर ठोस कार्यवाही की जा रही है। विगत दिनो जिले मे घटित हत्या की दो वारदातों के आरोपियों को पुलिस टीम ने घटना के महज 24 घंटों मे गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक थाना इंदवार क्षेत्रान्तर्गत महिमा पटेल नामक महिला की नृशंस हत्या के मामले मे मृतका के पति अखिलेश पटेल को हिरासत मे लिया गया है। पुलिस ने बताया कि कई महीने बाद वापस लौटी पत्नि द्वारा घर चलने से मना करने पर अखिलेश ने गला दबा कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पूंछताछ मे आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार कर लिया गया। जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
लवकेश हत्याकांड के आरोपी धराये
इसी तरह थाना पाली क्षेत्र के ग्राम अमिलिहा मे रविवार को अमित यादव, अजय यादव एवं सुमित यादव ने लवकेश यादव पर चाकुओं से हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। जिसकी जिला चिकित्सालय शहडोल मे उपचार के दौरान मौत हो गई थी। प्रकरण मे अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस द्वारा पूरी रात एवं अगले दिन निरंतर कार्यवाही करते हुए फरार आरोपी सुमित यादव पिता राजू यादव, भाई लाल उर्फ अमित यादव पिता गीता यादव एवं अजय यादव पिता खीजन यादव सभी निवासी ग्राम भिम्माडोंगरी को दबोच लिया गया। एसडीओपी पाली के नेतृत्व मे हुई इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी पाली, चौकी प्रभारी घुनघुटी तथा उनकी टीम एवं सायबर सेल का सराहनीय योगदान था।