चौबीस घंटों मे घर पहुंचाई तीन बालिकायें
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू द्वारा गुम बालिकाओं एवं महिला संबंधी अपराधो मे संवेदनशीलता के साथ त्वरित कदम उठाने हेतु दिये गये निर्देश के पालन मे लगातार कार्यवाही की जा रही है। विगत चौबीस घंटों मे पुलिस ने जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन नाबालिग बालिकाओं को दस्तयाब कर उन्हे सकुशल घर पहुंचाया है। एक प्रकरण मे आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। बताया गया है कि 16 वर्षीय किशोरी की मां ने पाली थाना मे उसके लापता होने की सूचना दी। फरियादी ने शंका जाहिर करते हुए बताया कि भारत उर्फ आनंद कोल उसकी बच्ची को भगा कर ले गया है। जिस पर पुलिस ने तत्काल आरोपी एवं अप्रह्ता की तलाश शुरू की। परिणामस्वरूप किशोरी को जिला कटनी से दस्तयाब करने एवं आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता हाथ लगी। इस कार्यवाही मे उप निरीक्षक सरिता ठाकुर, प्रआर महेश मिश्रा, आरक्षक वाकिफ, महिला आरक्षक मनीषा एवं सायबर सेल से संदीप सिंह का सराहनीय योगदान था। इसी तरह दो अन्य 16 वर्षीय बालिकाओं के घर से लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिन्हे प्रकरण कायमी के 2 दिन के अंदर ही सकुशल खोजकर परिवार के सुपुर्द किया गया। इस कार्यवाही मे थाना पाली से उप निरीक्षक सरिता ठाकुर, प्रआर नरेन्द्र मार्को, दिनेश नामदेव तथा महिला आरक्षक तनु द्विवेदी का विशेष योगदान था।