चंबल के खिलाडिय़ों को ला रहा आटो पलटा, 3 घायल
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
शहडोल। नगर मे चल रही अंडर 19 संभाग स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट मे भाग लेने आये चंबल संभाग के खिलाड़ी गत दिवस हादसे का शिकार हो गये। बताया गया है कि ये खिलाड़ी ऑटो पर कन्नाबहरा मैदान से क्रिकेट खेल कर शहडोल वापस लौट रहे थे। इसी दौरन आकाशवाणी भवन के पास ऑटो अनियंत्रित हो कर पलट गया। हादसे मे खिलाड़ी स्पर्श धाकड़ व अर्णव चड्ढा ग्वालियर गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं तथा शहडोल के शिवांश शर्मा के कंधे मे चोट आई है। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। ऑटो मे अन्य खिलाड़ी भी सवार थे, जिन्हें मामूली चोट आई है। गौरतलब है कि एमपीसीए द्वारा शहडोल मे 26 दिसंबर से अंडर 19 का टूर्नामेंट कराया जा रहा है। 2 जनवरी को शहडोल और चंबल संभाग के बीच मैच था। प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद खिलाड़ी कन्नाबहरा मैदान से शहडोल होटल के लिए ऑटो पर आ रहे थे। खिलाडय़िों ने आरोप लगाया है कि एमपीसीए की शहडोल इकाई द्वारा उनकी सुविधाओं मे कटौती की जा रही है। इतना ही नहीं उनके आने जाने तक की व्यवस्था नहीं कराई गई। जिसके कारण उन्हे इस स्थिति से गुजरना पड़ा है।