चपहा कालरी के पास संदिग्ध अवस्था मे मिले युवक की मौत
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिला मुख्यालय अंतर्गत एसईसीएल की चपहा कालरी के समीप संदिग्ध अवस्था मे पाये गये युवक के शव की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। जानकारी के अनुसार करीब 45 वर्ष का यह युवक बुधवार की सुबह करीब 6 बजे कालरी की बाउण्ड्री के समीप गंभीर हालत मे मिला था। इसी दौरान कालरी के कुछ अधिकारियों की नजर इस पर पडी। जिन्हे देख कर उसने उनसे पानी मांगा। युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए कालरी प्रबंधन ने उसे एंबुलेंस मे अस्पताल रवाना किया, परंतु वहां पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो गई। सूत्रों का कहना है कि किसी ने मृतक के सांथ मारपीट कर उसे कालरी की बाउण्ड्री के पास फेंक दिया था। थाना कोतवाली के टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की गई है। युवक के शव को फिलहाल मरचुरी मे रखा गया है। उसके शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।