चुनाव निपटते ही ट्रेनो की निरस्तगी शुरू
रेलवे ने जारी किया एक सप्ताह की बंदी का आदेश, बढी यात्रियों की मुश्किले
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
लोकसभा चुनाव खत्म होते ही एक बार फिर से ट्रेनो के स्थगित होने का सिलसिला शुरू हो गया है। दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे ने बिलासपुर से कटनी के बीच चलने वाली दर्जनो यात्री गाडियों को आने वाली 13 तारीख से एक सप्ताह तक के लिये रद्द करने का आदेश जारी किया है। जानकारी के मुताबिक तीसरी लाईन की इंटरलॉकिंग के चलते यह कदम उठाया गया है। रेलवे ने यह सूचना गाडियां बंद होने के महज 6 दिन पहले दी है, जिसकी वजह से मुसाफिरों की समस्या बढ गई है। लंबी दूरी की यात्रा के लिये महीनो पहले रिजर्वेशन कराने वाले लोगों के लिये यह खबर किसी सदमे से कम नहीं है। यात्रियों का कहना है कि यदि समय रहते जानकारी मिल जाती तो वे कोई और व्यवस्था कर लेते। अब किसी अन्य ट्रेन मे रिजर्वेशन मिलना आसान नहीं है। लिहाजा उन्हे टेक्सियों या बिना आरक्षण के धक्के खा कर यात्रा के लिये मजबूर होना पडेगा। हलांकि हमेशा की तरह रेलवे को नागरिकों की परेशानी से कोई सरोकार नहीं है।
खत्म नहीं होने वाली परेशानी
गौरतलब है कि पिछले कई सालों से इंटरलॉकिंग के नाम पर यात्री ट्रेनो को रोकने का यह खेल चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक आगे भी यात्रियों को ऐसी ही मुसीबत झेलनी पड सकती है। आगामी 13 जून से 20 जून तक मुंदरिया रेल्वे स्टेशन पर होने वाले इंटरलॉकिंग कार्य के चलते गाडियां रद्द रहेंगी। इसके एक सप्ताह के भीतर उमरिया तथा उसके बाद झलवारा मे यही काम किया जाना है। कुल मिला कर करीब एक महीने तक यात्री ट्रेनो का आवागमन बाधित रहने की संभावना है। मजे की बात यह है कि आगामी इंटरलॉङ्क्षकग के सांथ ही ट्रेनो की बंदी का कार्यक्रम भी तय है, परंतु रेलवे समय रहते इसकी सूचना जारी नहीं कर रहा। मतलब साफ है कि यह फरमान भी अचानक प्रकट होगा, जिसकी कीमत यात्रियों को ही चुकानी होगी।
दौडती रहेंगी मालगाडियां
यह भी आश्चर्य की बात है कि जब-जब इंटरलॉकिंग या अन्य वजहों से यात्री गाडियां बंद की जाती हैं, उसी दौरान मालगाडियां आराम से चलती रहती हैं। बल्कि ऐसे समय मे गुड्स टेऋ नो की तादाद और भी बढ जाती है। जानकारों का दावा है कि यदि रेलवे चाहे तो मालगाडियों की तरह ही यात्री गाडियों का परिचालन भी आसानी से किया जा सकता है, लेकिन इस तरह के उपाय ही नही किये जा रहे। बताया जाता है कि अरबपति कारोबारियों का कोयला निकालने के चक्कर मे यह सारा खेल रचा जा रहा है।
बंद रहेगा इन गाडियों का परिचालन
जानकारी के मुताबिक बिलासपुर डिवीजन के अनूपपुर-एनकेआई विद्युतीकृत खंड अंतर्गत मुंदरिया स्टेशन पर तीसरी लाइन कनेक्टिविटी शुरू करने के लिए ट्रेन नंबर 08269 चिरमिरी-चंदिया, 08270 चंदिया-चिरमिरी 13 से 20 जून, 06617 कटनी-चिरमिरी 12 से 19 जून, 06618 चिरमिरी-कटनी, 05755 चिरमिरी-अनूपपुर 13, 15, 18 और 20 जून, 05756 अनूपपुर-चिरमिरी 13, 15, 18 और 20 जून, 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 12 से 19 जून, 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 12 से 19 जून, 18233 इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस 12 से 19 जून, 18234 इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस 13.06.24 से 20.06.24, 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 12 से 19 जून, 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 13 से 20 जून, 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस 12 से 20 जून, 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 13 से 21 जून तक रद्द रहेगी। इसके अलावा ट्रेन नंबर 11201 नागपुर-जबलपुर एक्सप्रेस 12 से 20 जून, 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस 13 से 21 जून, 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस 12, 14, 17 एवं 19 जून, 11752 चिरमिरी-रीवा 13, 15, 18 और 20 जून, ट्रेन नं. 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस 13 एवं 17 जून, 12536 रायपुर- लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस 14 एवं 18 जून, 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस 12 और 19 जून, 20827 जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस 13 और 20 जून, 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 16 जून, 18214 अजमेर -दुर्ग एक्सप्रेस 17 जून को स्थगित रहेंगी।
इनका बदलेगा रूट
जबकि ट्रेन नंबर 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 12 से 20 जून तक तथा ट्रेन नंबर 15232 गोंदिया-जबलपुर एक्सप्रेस 13 से 21 जून के बीच कटनी-जबलपुर मार्ग होकर चलेगी।