चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत हों कर्मचारी

चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत हों कर्मचारी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान प्रशिक्षण कार्यक्रम को किया संबोधित

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश, उमरिया
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन मे लोकसभा निर्वाचन की तैयारियां जोरों पर है। इसी के तहत पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारी क्रमांक 1 का प्रशिक्षण स्थानीय रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय चल रहा है। शुक्रवार कलेक्टर श्री जैन ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होने कहा कि मतदान दल मे संलग्न शासकीय सेवक पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करें। सांथ ही भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का भली भांति अध्ययन तथा अपनी शकांओं का समाधान अनिवार्य रूप से कर लें। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन मे मतदान दलो की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मतदान के पूर्व की तैयारियों से लेकर वोटिंग प्रारंभ होने व समाप्त होने के पश्चात मतलेखा तैयार करने के कार्य बेहद जिम्मेदारी भरे होते है। इसके लिये निर्वाचन प्रक्रिया से अवगत होना आवश्यक है।

परिवर्तनो की जानकारी दें
प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न मतदान प्रशिक्षण कक्षों का भ्रमण कर पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारी क्रमांक 1 से मतदान प्रक्रिया के संबंध मे प्रश्न भी किये। कार्यक्रम मे अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद सिंह मरकाम ने कहा कि मतदान दल मे तैनात सभी शासकीय सेवक ईवीएम के संचालन का पर्याप्त अभ्यास कर लें। उन्होने मास्टर ट्रेनर्स को निर्देश दिये कि मतदान दलों को आयोग द्वारा किये गये परिवर्तनों की जानकारी अनिवार्य रूप से देंं।

इन प्रक्रियाओं की दी ट्रेनिंग
शासकीय महाविद्यालय मे आयोजित प्रशिक्षण मे मास्टर ट्रेनर्स द्वारा अधिकारी, कर्मचारियों को मतदान दल के कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व, केन्द्रों पर मतगणना एजेंटों की नियुक्ति तथा वहां एक दिन पूर्व की जाने वाली कार्यवाही, मतदान के पूर्व की तैयारी एवं माकपोल, माकपोल का क्रम व मशीनों का परिवर्तन, माकपोल के पश्चात मशीनों की सीलिंग, वास्तविक मतदान प्रारंभ, मतदान केन्द्र मे प्रवेश हेतु अनुमत्त व्यक्ति, मतदान केंद्र पर मतदाताओं के प्रवेश का विनिमय, मतदान केंद्र और आस पास निर्वाचन विधि का प्रवर्तन, मतदान प्रक्रिया, मतदान कें दौरान की विशेष स्थितियां, बैटरी का विस्थापन, वीवीपीएटी पेपर स्लिप पर गलत प्रिंट, मतदान समाप्ति पर कार्यवाही, निर्वाचन अभिलेख तैयार करना एवं पैकिंग, बुकलेट प्रपत्र आदि की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अलावा पीठासीन अधिकारियों को डज नाट, डू नाट के संबंध मे भी बताया गया।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रभारी डॉ. अभय पाण्डेय, मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा, डॉ. एमएन स्वामी, मनोज द्विवेदी तथा अन्य मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया गया।

सामान्य व पुलिस प्रेक्षक नियुक्त
भारत निर्वाचन आयोग ने शहडोल लोकसभा संसदीय क्षेत्र शहडोल के लिये सामान्य प्रेक्षक शांतनु पी गोतमारे, आईआरएस 2004 को नियुक्त किया गया है। जिनका मोबाईल नं. 6003000009 है। जबकि पुलिस प्रेक्षक केवी मोहन राव, आईपीएस 2006 को बनाया गया है। जिनका मोबाईल नं. 9908018421है।

आवश्यक सेवाओं हेतु बनाये नोडल अधिकारी
लोकसभा निर्वाचन मे आवश्यक सेवाओं को पोस्टल बैलेट की सुविधा प्रदान करने हेतु आयोग द्वारा दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। जिसमे मध्यप्रदेश राज्य के 4 श्रेणियों मे मतदाताओ को इसके अंतर्गत अधिसूचित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन ने आयोग के निर्देशानुसार नोडल अधिकारी तैनात किये हैं। इनमे आरके मेहरा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मोबाइल नं.  9301359979, अभिषेक सिंह ठाकुर कार्यपालन यंत्री मप्रपूविविकंलिमि मोबाइल नंबर 9425184885 तथा गजेन्द्र द्विवेदी सहायक संचालक जनसंपर्क विभाग मोबाइल नंबर 9424684080 शामिल है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *