चुनाव करा कर लौटे मतदान दल का हुआ स्वागत
बांधवभूमि, उमरिया
लोकसभा चुनाव 2024 का मतदान कराकर शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज लौटे मतदान दल का अधिकारियों द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। यह दल हिंदी-सिंधी प्राथमिक शाला वार्ड नंबर 6 उमारिया का था, जिसका अभिवादन एआरओ बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र रीता डेहरिया, तहसीलदार सतीश सोनी, अभयानंद शर्मा एवं डॉ. अभय पांडेय ने किया। मतदान दल मे पीओ मथुरेश कुमार गुप्ता, पी-1 रोहित प्रधान, पी-2 सुरेश यादव तथा पी-3 हेमंत शर्मा शामिल थे।
चुनाव करा कर लौटे मतदान दल का हुआ स्वागत
Advertisements
Advertisements