चंदिया के नजदीक पहुंचे जंगली हाथी

चंदिया के नजदीक पहुंचे जंगली हाथी

तहसील भवन के पास युवक को रौंदा, देवरा मे ली किसान की जान

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश

उमरिया
जिले के बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान अंतर्गत खितौली रेंज मे कई साथियों की मौत के बाद बौखलाये जंगली हाथियों ने कोहराम मचा दिया है। शनिवार को वे चंदिया बस्ती के पास ही पहुंच गये। जानकारी के मुताबिक हाथियों ने नगर के तहसील कार्यालय के पीछे स्थित बगदरी तलैया के पास भैरव कोल पिता टिड़ईया 40 निवासी छुईहाई टोला की जान ले ली। वहीं शहर से करीब दो किलोमीटर दूर ग्राम देवरा मे निस्तार के लिये निकले किसान रामरतन पिता टिल्ला 62 को कुचल कर मार डाला। इसके अलावा बांका पंचायत की छोटी बरही निवासी मालू पिता ठुर्रू साहू भी हाथियों के हमले मे बुरी तरह जख्मी हुआ है, जिसे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि करीब 3 से 4 जंगली हांथियों का दल अभी भी महानदी से सटे इलाकों मे बना हुआ है। एक ही दिन मे हुई इन घटनाओं से जहां क्षेत्र मे दहशत का माहौल है, वहीं वन विभाग और पार्क प्रबंधन की सासें फूल गई हैं।

दस हाथियों की हुई मौत
गौरतलब है कि बीते 29 अक्टूबर को उद्यान के खितौली और पतोर परिक्षेत्र मे विचरण कर रहे हाथियों के अचानक बीमार होने और मरने का सिलसिला शुरू हुआ और महज तीन दिन मे ही 10 जंगली हांथी काल कवलित हो गये। जिसे देखते हुए प्रबंधन ने आनन-फानन मे बीमार हाथियों का इलाज शुरू कराया। वहीं एसटीएफ तथा वाईल्ड लाईफ कंट्रोल ब्यूरो की टीमो ने पहुंच कर घटना की सघन जांच शुरू की।

मुख्यमंत्री ने 24 घंटे मे मांगी रिपोर्ट
इतनी बड़ी तादाद मे हुई जंगली हाथियों की मौत ने जिले से लेकर राजधानी तक तहलका मचा दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस प्रकरण को बेहद गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को अपने आवास पर एक आपातकालीन बैठक बुलाई थी। जिसमे उन्होने राज्य के वन राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार, अपर मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल और राज्य वन बल प्रमुख पीसीसीएफ असीम श्रीवास्तव को उमरिया जाकर मामले की जांच करने और 24 घंटे के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिये थे। वहीं इस मामले मे विपक्ष भी सरकार पर हमलावर है। विधानसभा मे नेताप्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने हाथियों की मौत को शासन की लापरवाही का नतीजा बताया है।

मंत्री ने कहा, जांच के बाद होगा खुलासा


इस बीच शासन के वन राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार शनिवार को बांधवगढ़ पहुंचे। उन्होने महकमे के वरिष्ठ अधिकारियों के सांथ घटना स्थल का दौरा करने के बाद एक चर्चा मे बताया कि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि हाथियों की मौत कैसे हुई। उन्होने कहा कि इस संबंध मे ग्रामीणो से पूंछताछ हो रही है। जांच तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणो का पता चल सकेगा। उन्होने हाथियों के हमले मे मृत लोगों को 8-8 लाख रूपये देने की बात भी कही। जानकारी मिली है कि मंत्री श्री अहिरवार अभी बांधवगढ़ मे रूकेंगे तथा मृतकों के घर जाकर परिजनो को सात्वना भी देंगे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *