घर से बरामद हुआ चीतल का शव
बांधवभूमि, देवलाल सिंह
मध्यप्रदेश
उमरिया
करकेली। जिले के वन विभाग द्वारा करकेली जनपद अंतर्गत ग्राम रहठा मे एक घर से चीतल का शव बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने राजमणि सिंह पिता मनोहर सिंह गोंड़ निवासी रहठा थाना नौरोजाबाद के घर पर दबिश देकर बखारी मे रखा 6 वर्षीय नर चीतल का शव बरामद कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने अपने कुछ साथियों के साथ मिल कर गांव से कुछ दूर जंगल मे चीतल का शिकार किया था। जिसके बाद मृत चीतल को घर लाया गया। इस मामले मे आरोपियों के विरुद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।