घर-घर पूजे गये आवेशावतार
जिले भर मे श्रद्धा और उल्लास से मनाया गया भगवान परशुराम जी का प्रकटोत्सव
बांधवभूमि, उमरिया
भगवान श्री हरि के छठवें अवतार जमदग्नि नंदन परशुराम जी की जयंती शुक्रवार को जिले भर मे श्रद्धा और उल्लास के सांथ मनाई गई। इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजन हुए, जिनमे बडी संख्या मे विप्र समाजजन उपस्थित रहे। जिला मुख्यालय मे आवेशावतार का प्रकटोत्सव ख्याति के अनुरूप रहा। जहां पूजा-अर्चना के उपरांत सायं 5 बजे सागरेश्वर धाम से भगवान की शोभायात्रा निकाली गई। जो रानी दुर्गावती चौक, जय स्तंभ से गांधी चौक पहुंची। चौक पर मंचीय कार्यक्रम के उपरांत यह यात्रा रणविजय चौक, सामुदायिक भवन होते हुए शारदा मंदिर पहुंच कर संपन्न हुई। जिले भर मे भगवान परशुराम जयंती व्यवस्थित तथा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने पुलिस की बेहतर व्यवस्था रही। महकमे के वरिष्ठ अधिकारी पूरे समय मौजूद रह कर कार्यक्रम का जायजा लेते रहे।
रास्ते भर हुआ स्वागत
बैण्ड बाजों की धुन पर थिरकते युवाओं तथा जयकारों के बीच निकली भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा का रास्ते भर स्वागत हुआ। इस दौरान समाजसेवी संस्थाओं तथा नागरिकों द्वारा जलपान, पेयजल आदि की व्यवस्था की गई थी। जगह-जगह रथ रोक कर भगवान की आरती की गई तथा सांथ चल रहे विप्रजनो का फूल-मालाओं से सत्कार किया गया।
गांधी चौक मे सम्मान समारोह
गांधी चौक मे ब्राम्हण समाज द्वारा समाज, राष्ट्र विकास तथा विभिन्न क्षेत्रों मे उल्लेखनीय कार्य करने वाले नागरिकों तथा विधाओं को शाल, श्रीफल, माला तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक अजय सिंह, वरिष्ठ राजनेता एवं समाजसेवी मिथिलेश मिश्रा, भाजपा के जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय, कैलाश द्विवेदी, दैनिक जनदुनिया के संपादक सतोष गुप्ता, बांधवभूमि के संपादक राजेश शर्मा, कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मिश्रा, घनश्याम खट्टर, संजय तिवारी, नारायण दुबे आदि का सम्मान किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से चंद्रकुमार दुबे, राजा तिवारी, राजन तिवारी, सुमित गौतम, चंद्रप्रताप तिवारी, विनय मिश्रा, ज्ञानचंद पाण्डेय समेत बडी संख्या मे ब्राम्हण समाज के पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
सामूहिक उपनयन संस्कार
भगवान परशुराम जयंती तथा अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर अखंड ब्राम्हण समाज द्वारा नगर मे सामूहिक उपनयन संस्कार का आयोजन किया गया। स्थानीय विटनरी हॉस्पिटल उमरिया के सामने स्थित त्रिभुवनेश्वर मंदिर परिसर मे आयोजित इस कार्यक्रम मे समाज के 11 बटुकों का यज्ञोपवीत कराया गया। इस मौके पर समाज के जिलाध्यक्ष पंडित रमेश द्विवेदी, प्रख्यात कथावाचक एवं ज्योतिषाचार्य पं. उपेन्द्रनाथ द्विवेदी समेत बडी संख्या मे बालकों के माता-पिता, परिजन तथा नागरिक उपस्थित थे।
नौरोजाबाद मे आयोजित हुए कार्यक्रम
भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव नौरोजाबाद क्षेत्र मे आस्था एवं भक्ति भाव के सांथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम पिनौरा के बरम बाबा से बाईक रैली व शोभा यात्रा के साथ हुआ। शोभा यात्रा और बाईक रैली ग्राम बड़ागांव, सस्तरा, नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन, जीएम काम्प्लेक्स होते हुए नौरोजाबाद पहुंची। जहां से मुंडी खोली, बाजारपुरा, बाबूलाइन, पीपल चौक तथा पांच नंबर होते हुए यात्रा राम मंदिर संपन्न हुई। राम मंदिर प्रांगण मे विप्र समाज की महिला मंडल द्वारा रामायण गायन किया गया। हवन पूजन और विशाल भण्डारे के सांथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
बल्होड मे जुटा विप्र समाज
अक्षय तृतीया पर मानपुर तहसील मे सोन नदी के तट पर बसे ग्राम बल्हौंड मे श्री हरि के अवतार भगवान परशुराम की जयंती बड़ी ही भव्यता पूर्वक मनाई गई। गांव के देवी तालाब के समीप आयोजित समारोह की शुरूआत अखंड मानस पाठ के सांथ हुई। तदोपरांत हनुमंत कुंज आश्रम से आये आचार्य एवं विप्र बटुकों ने वेद मंत्रों के साथ विधि विधानपूर्वक भगवान की पूजा-अर्चन व आरती की। सांथ ही क्षेत्र से आये विप्रजनो का कमल पुष्प भेंट कर तथा तिलक बंदन व अंगवस्त्र पहना कर सम्मानित किया गया। मंचीय कार्यक्रम को बाबा राम सुमिरन, पं. राम किशोर चतुर्वेदी, शारदा प्रसाद गौतम, अमर राम शुक्ला, रमेश प्रसाद मिश्रा, रामजी प्यासी, विष्णुकांत तिवारी आदि ने संबोधित किया। मंच संचालन प्रशांत कुमार द्विवेदी ने किया। अंत मे विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया, जिसमे सैकडों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर भव्य रथ पर भगवान परशुराम जी की विशाल विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। आयोजन मे स्थानीय एवं आगंतुकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर अरुण कुमार त्रिपाठी, उदयभान उपाध्याय, विनय कुमार तिवारी, शिवमूर्ति चतुर्वेदी, शिवमूर्ति चतुर्वेदी, उत्तम तिवारी, भोला प्रसाद तिवारी, महेंद्र कुमार तिवारी, प्रशांत चतुर्वेदी, रामलखन त्रिपाठी, अंबिका प्रसाद प्यासी, अरविंद चतुर्वेदी, शिवनारायण तिवारी, जय त्रिपाठी, आशुतोष त्रिपाठी, रामविलास त्रिपाठी, विजय गौतम, जय त्रिपाठी, पार्षद राहुल द्विवेदी, कमलेश कुमार द्विवेदी, कमलेश तिवारी कक्कू, कुबेर शरण द्विवेदी, संजय गौतम, दिनज शुक्ला, जितेंद्र शुक्ला संदीप तिवारी, दिलीप चतुर्वेदी सहित भारी संख्या मे विप्र समाज उपस्थित थे।