घट स्थापित, विराजी मां भगवती
जिले के बिरासिनी दरबार मे कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने की पूजा-अर्चना, शुरू हुए नवरात्र
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
मां शक्ति की उपासना के महान पर्व नवरात्रि के प्रारंभ होते ही वातावरण देवीमय हो गया है। भक्तों ने नौ दिनों का कठिन व्रत प्रारंभ कर दिया है और मंदिरों मे अनुष्ठान शुरू हो गये हैं। पण्डालों मे भक्ति भाव से जगदम्बे की स्थापना की गयी है। नवरात्रि के पहले दिन कल कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने बिरसिंहपुर स्थित मां बिरासिनी के गर्भ गृह मे घट स्थापित किया। इस अवसर पर पूर्व नपाध्यक्ष प्रकाश पालीवाल, एसडीएम टीआर नाग, एसडीओपी एससी बोहित, मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, तहसीलदार सनत कुमार, पत्रकार प्रेम सोनी, मंदिर के पुजारी सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इसके सांथ ही यहां नौ दिनों तक चलने वाले कार्यक्रमों की शुरूआत हो गयी।
उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
मां आदिशक्ति की उपासना के विशेष पर्व शारदेय नवरात्रि के प्रथम दिन कल जिले के समस्त देवी मंदिरों मे घट स्थापित किए गए। कल सुबह से ही मातेश्वरी के दरबार मे शीश नवाने श्रृद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी वही देर रात्रि तक पण्डालों मे प्रतिमाओं की स्थापना होती रही। जिले मे कुछ स्थानों पर नवरात्रि की बैठकी को तो कुछ स्थानों पर पंचमी तक प्रतिमाओं की स्थापना की जाती है।
होने लगी पंडालों मे सजावट
समितियों द्वारा अपने-अपने पण्डालों को आकर्षक और भव्य स्वरूप देने का प्रयास किया जा रहा है। पण्डालों मे कहीं बहुरंगी झालरें लगाई जा रही है तो कहीं पहाड़ और झरने की आकृतियां बनाई जा रही हैं। एक अनुमान के मुताबिक नगर मे इस बार लगभग 60 स्थानों पर दुर्गा प्रतिमाएं विराजित की जाएगीं। कई समितियों ने नवरात्रि और विजयादशमी के दौरान विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की योजना बनाई है ताकि पर्व मे भक्ति के साथ लोगों का मनोरंजन भी हो सके
पूजा के सांथ दिन की शुरूआत
नवरात्रि के प्रथम दिन कल बिरासिनी मंदिर, मां ज्वालामुखी मंदिर उचेहरा, उमरिया, मानपुर सहित सभी देवी मंदिरों मे सुबह से ही श्रृद्धालु भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। लोग जल्द स्नान कर सूर्योदय के पूर्व थालियां सजाए नंगे पांव जलापर्ण एवं पूजा-अर्चना हेतु मंदिर पहुंच चुके थे। मंदिरों मे जलार्पण का सिलसिला दोपहर तक जारी रहा। इसके अलावा मंदिरों मे कल दिन भर धार्मिक अनुष्ठान एवं कार्यक्रम आयोजित होते रहे।
2439 कलश स्थापित
शारदेय नवरात्रि के प्रथम दिन जिले के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां बिरासिनी मंदिर मे 2439 कलश स्थापित किए गए हैं। मां बिरासिनी मंदिर प्रबंध समिति द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मंदिर मे कल शाम तक आजीवन ज्योति कलश घी के 7, आजीवन ज्योति कलश तेल के 2, सामान्य घी 539, सामान्य तेल 483 एवं 1408 जवारा कलशों की स्थापना की जा चुकी है। उन्होने बताया कि कलश स्थापना का यह क्रम पंचमी तक जारी रहेगा। आशा व्यक्त की जा रही है कि मंदिर प्रांगण मे इस वर्ष 7 हजार से अधिक कलश स्थापित होंगे। समिति द्वारा शारदेय नवरात्रि पर बिरासिनी मंदिर आने वाले श्रृद्धालुओं की सुविधा के सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं।