गलतियों को छिपाने भाजपा रच रही तरह-तरह के षडय़ंत्र
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर कार्यवाही के विरोध मे कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
भाजपा सांसदों द्वारा लोकसभा मे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के खिलाफ कांग्रेस ने गत दिवस स्थानीय गांधी चौक मे धरना-प्रदर्शन किया। इस मौके पर पार्टी केे जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि दस वर्षो के उपलब्धिविहीन कार्यकाल, देश की बेशकीमती संपत्तियों को गैरकानूनी तरीके से अपने मित्र अडानी को कौडिय़ों के दाम बेंचने, पार्टी मे शामिल होते ही भ्रष्ट सांसदों का करोड़ों रूपये का गबन माफ करने, बेरोजगारी, मंहगाई, युवाओं, किसानो के सांथ की गई धोखाधड़ी सहित हर मोर्चे पर विफलता की पोल खुलने के बाद लोकसभा मे गृहमंत्री द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के विरूद्ध की गई अपमानजनक टिप्पणी जैसी गलतियों को छिपाने के लिये भाजपा संसद से लेकर सडक़ तक विपक्ष के खिलाफ तरह-तरह के षडयंत्र रच रही है। उसका सोचना है कि जनता उसकी धांधलियों को भूल जायेगी, परंतु अब पूरा देश सरकार की असलियत को जाच चुका है। उसकी कोई भी चाल कामयाब नहीं होगी।
लगाये सरकार विरोधी नारे
विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने नारेबाजी करते हुए गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग की। कार्यक्रम मे पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, युवा नेता त्रिभुवन प्रताप सिंह, प्रवक्ता अशोक गोटिया, नपा उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव, उदयप्रताप सिंह, लालबहादुर सिंह, रघुनाथ सोनी, ब्लाक अध्यक्ष प्रमोद उपाध्याय, शिशुपाल यादव, श्रीमती सावित्री सिंह, सेवादल के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, पीएन राव, मिथलेश राय, मुकेश प्रताप सिंह, मो. आजाद, ओमप्रकाश सोनी, शिवकुमार सिंह, भैयालाल कोल, पार्षद संजय पांडे, श्रीमती रामायणवती कोल, मो. नासिर अंसारी, एरास खान, राजीव सिंह बघेल, श्रीमती शकुंतला धुर्वे, सरिता सोनी, रेखा सिंह, मोबीन खान, उमेश कोल, अयाज खान, जग्गी कोरी, किशोर सिंह, मो. खुर्रम, अशोक गुप्ता, प्रताप सिंह, अवधेश राय, मो. साजिद, संजय बैगा, शिव शर्मा, सोमचंद वर्मा सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे।