ग्रामीण को मार कर खा गया बाघ
बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के कोलुआवाह मे हुई घटना से इलाके मे फैली सनसनी
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। जिले के राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ़ मे रविवार की रात बाघ ने एक युवक पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मौके पर मृतक के शव का कुछ हिस्सा तथा मादा के पग मार्क पाये जाने से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उसे बाघ ने ही मार कर खा लिया है। जानकारी के मुताबिक पार्क के गश्तीदल को रविवार सुबह 10.45 पर खितौली परिक्षेत्र अंतर्गत गढ़पुरी बीट के कोलुआवाह क्षेत्र मे कल्याण बैगा पिता महिपाल बैगा 45 निवासी ग्राम खेरवा का शव मिला था। पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। तात्कालिक सहायता के रूप मे मृतक के परिवार को पांच हजार रूपये दिये गये हैं। उप संचालक पीके वर्मा ने बताया कि पीडि़त परिवार को नियमानुसार मुआवजा प्रदान किया जायेगा। बताया गया है कि मृतक कई वर्षो से अपना घर छोड़ कर बहन के यहां ग्राम गढ़पुरी मे निवास कर रहा था। रविवार की रात वह जंगल मे जा पहुंचा। जिस स्थान पर यह घटना हुई, वहां दो से तीन बाघों का मूवमेंट है। उद्यान के उप संचालक श्री वर्मा ने बताया कि विभाग हमला करने वाली बाघिन की पहचान मे जुटा हुआ है। कई कर्मचारियों को उसकी निगरानी मे लगाया गया है। बाघिन के स्वभाव और उसकी स्थिति का अध्ययन करने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।