ग्रामीण को घसीट कर ले गया बाघ
जंगल मे झाडिय़ों के बीच मिला शव, पंचगांव-बिरहुलिया मार्ग की घटना
बांधवभूमि न्यूज, सोनू खान
मध्यप्रदेश
शहडोल। जिले के पंचगांव-बिरहुलिया मार्ग के पास बाघ ने एक अधेड़ ग्रामीण पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतक का नाम जमुना बैगा बताया गया है, जो रविवार को लकड़ी बीनने जंगल गया था। इसी दौरान झाडिय़ों मे छिपे बाघ ने उस पर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाघ जमुना को घसीट कर जंगल के अंदर ले गया। घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम ने तत्काल सर्च अभियान शुरू किया। इसी दौरान ग्रामीण का शव झाडि़य़ों मे फंसा मिला। बाघ ने मृतक का शव बुरी तरह नोच कर टुकड़े-टुकड़े कर दिया था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौंप दिया गया। सामान्य वन मंडल दक्षिण शहडोल की डीएफओ सुश्री श्रद्धा पंद्रे ने बताया कि लकड़ी बीनने गये एक ग्रामीण की बाघ के हमले में मौत हो गई है। विभाग की ओर से मृतक के परिजनो को त्वरित सहायता के रूप मे 10 हजार रूपये दिये गये हैं। वहीं सरकार द्वारा निर्धारित मुआवजा राशि 8 लाख रूपये दिये जाने के संबंध मे कार्यवाही की जा रही है।
उसी तर्ज पर किया हमला
बीते एक पखवाड़े के दौरान जिले मे बाघ के हमले से मौत की यह दूसरी घटना है। गत 26 दिसंबर 24 को सामान्य वन मंडल शहडोल के घुनघुटी परिक्षेत्र अंतर्गत मदारी ढाबा के पास एक बाघ ने बचनी बाई निवासी अमिलिया की इसी तर्ज पर जान ले ली थी। उस समय भी मृतका लकड़ी बीनने जंगल जा रही थी। तभी बाघ उसको घसीट कर ले गया था। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शहडोल सर्किल मे इस समय 100 से अधिक बाघ और तेंदुओं का मूवमेंट है। वन्यजीव विशेषज्ञ बताते हैं कि प्रदेश के संरक्षित क्षेत्र तथा पड़ोसी जिले उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व मे बाघों की संख्या बढऩे के कारण वे शहडोल तथा अन्य जिलों का रूख कर रहे हैं। इतना ही नहीं कई बार ये हिंसक जानवर रिहाईशी बस्तियों मे भी आ जाते हैं। वन विभाग ने ग्रामीणो को सतर्क रहने, जंगल की ओर नहीं जाने तथा जानवर होने की सूचना तत्काल देने की अपील की है।