गरीबों के लिये वरदान बनी कन्यादान योजना

गरीबों के लिये वरदान बनी कन्यादान योजना

बांधवढ़ मे 135 तथा मानपुर विधानसभा मे 74 जोड़ों का हुआ विवाह

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश, उमरिया
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत सोमवार को जिले के जनपद पंचायत करकेली मे आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान 135 जोड़ों ने दाम्पत्य जीवन मे प्रवेश किया। इस मौके पर विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह ने कहा कि समाज के गरीब एवं पिछड़े वर्ग के लोग जो अपनी बेटियो का विवाह करने मे असमर्थ है, उनके लिए यह योजना वरदान साबित हुई है। श्री सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश की माताओं व बहनो के लिये अनेक कार्यक्रम लागू किये हैं। इसी का नतीजा है कि नारी शक्ति ने जागरूकता के सांथ आगे बढऩा शुरू कर दिया है। पूर्व सांसद ज्ञान सिंह ने अपने उद्बोधन मे कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना लाभ लेकर गरीब एवं पिछड़े समाज के वर-वधु पवित्र बंधन मे बंध कर अपने जीवन को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार अनेक प्रकार की जन कल्याणकारी योजनायें संचालित कर रही है। जिनका सीधा लाभ आम जनता को मिल रहा है। इस मौके पर सभी अतिथियों ने वर-वधु को शुभकामनायें देते हुए सफल वैवाहिक जीवन की कामना की।

प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे योजनाओं का लाभ
सामूहिक विवाह समारोह को संबोधित करते हुए राजा तिवारी, पंकज तिवारी,  करकेली सरंपच तथा राकेश पवार ने कहा कि शासन की मंशा अंतिम छोर पर खडे व्यक्ति को योजनाओं का लाभ पहुंचाकर उसे पहली पंक्ति मे लाना है। वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने बेटियो के जन्म से लेकर उनके विवाह तक की व्यवस्था कर रखी है। जिसका लाभ सभी हितग्राहियों को उठाना चाहिये। कार्यक्रम मे महिमा पति विकास कोल को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 49 हजार रूपए का चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत चंदिया के अध्यक्ष पुरूर्षोत्तम कोल,  उपाध्यक्ष नईम, जनपद सदस्य संगीता साहू, पूजा बैगा, लल्ली बाई, सुखसेन कोल, मून सिंह, जनप्रतिनिधि धनुषधारी सिंह, हरि गुप्ता, राजेश सिंह पवार सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

योजना ने दिलाई बेटी की चिंता से मुक्ति: सुश्री मीना सिंह

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत नगर पालिका परिषद पाली के पुराने उत्कृष्ट विद्यालय मे कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर 74 नव जोड़ों ने वैवाहिक जीवन मे प्रवेश किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवं विधायक मानपुर सुश्री मीना सिंह ने कहा कि बेटियों के विवाह के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या दान योजना लागू की है। हिंदू रिवाज के अनुसार विवाह संपन्न कराने के उपरांत वर-वधु को 49 हजार रूपये का चेक प्रदान किया जा रहा है, ताकि वे खुशहाली के साथ अपने दाम्पत्य जीवन का निर्वहन कर सकें। सुश्री मीना सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना ने परिवार के मुखिया को बेटी के विवाह की चिंता से मुक्त करा दिया है। उन्होने बताया कि महिलाओं को सशक्त करने केंद्र एवं राज्य सरकार ने अनेक योजनाओं का संचालन किया है। जिसके माध्यम से नारी शक्ति विकास के नये सोपान तय कर रही है।

सरकार ने हांथों मे ली जिम्मेदारी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष पाली शंकुतला प्रधान ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह के जिम्मेदारी अपने हाथों मे ले ली है। एक समय था जब बेटियों को बोझ समझा जाता था, परंतु आज उनके जन्म पर खुशियां मनाई जाती है। देश के विकास में बेटियो की अग्रणी भूमिका है। शिक्षा, स्वास्थ्य, इंजीनियरिंग, विज्ञान से लेकर प्रशासनिक तथा राजनीति के क्षेत्र में महिलायें अपनी सेवायें दे रही है। वहीं स्व सहायता समूह के माध्यम से स्वरोजगार की गतिविधियों का संचालन कर वे आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त हुई हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन के साथ किया गया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *