गरीबों को लूट कर तिजोरी भर रही सरकार
विद्युत विभाग के स्मार्ट मीटरों पर भडका कांग्रेस का आक्रोष, धरना देकर सौंपा ज्ञापन
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले मे विद्युत मण्डल द्वारा लगाये जा रहे स्मार्ट मीटर और बिजली के भारी-भरकम बिलों को लेकर कांग्रेस का आक्रोष भडक उठा है। इस मुद्दे पर पार्टी की जिला इकाई ने बुधवार को कलेक्ट्रेट के सामने बडा प्रदर्शन किया। जिसमे पुष्पराजगढ विधायक फुंदेलाल सिंह तथा कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह समेत वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी एवं उपभोक्ता शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फुंदेलाल सिंह ने कहा कि सरकार गरीबों को लूट कर अपनी तिजोरी भरना चाहती है। स्मार्ट मीटर इसी का एक जरिया है। श्री सिंह ने कहा कि पहले तो मिट्टी तेल बंद किया गया, अब बिजली भी छीनी जा रही है। नलजल योजना मे भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन्होने बताया कि करोडों रूपये खर्च होने के बाद भी उमरिया जिले मे जनता को शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा है। किसानो को नकली खाद-बीज के मामले मे जिस अधिकारी को निलंबित किया गया, उसे फिर बहाल कर दिया गया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि समूचे संभाग मे आदिवासियों का हक मारा जा रहा है। देश को आजादी दिलाने और संविधान बनाने वाली कांग्रेस के कार्यकर्ता इस अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
उठा महानदी उद्ववहन योजना का मुद्दा
इस मौके पर महानदी उद्ववहन योजना का मुद्दा भी छाया रहा। अपने उद्बोधन मे फुंदेलाल ने कहा कि बिना किसानो की सहमति, ग्राम सभा के प्रस्ताव तथा मुआवजे का ऐलान किये सिर्फ ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिये यह योजना बनाई गई, जोकि प्रदेश मे लागू पेसा कानून का उल्लंघन है। उन्होने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव के समय बांध नहीं बनाने की घोषणा की थी। यह ग्रामीणो के सांथ धोखाधडी है, इसका पुरजोर विरोध किया जायेगा। धरना-प्रदर्शन के उपरांत महामहिम राज्यपाल के नाम का 5 सूत्रीय ज्ञापन अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम को सौंपा गया।
तो बिल भरना करें बंद: अजय सिंह
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि पूरा जिला ट्रांसफार्मर की समस्या से जूझ रहा है। लोगों को बिजली नहीं मिल रही है। ट्रांसफार्मर बदलने की बजाय कम्पनी मीटर बदलने मे जुटी हुई है। जनता के पैसे से लगे चालू मीटर बदल कर आखिर स्मार्ट मीटर क्यों लगाये जा रहे। मतलाब साफ है कि विद्युत कम्पनी मीटर बेंचने वाली कम्पनी को फायदा पहुंचाने के सांथ जनता का शोषण कर रही है। उन्होने आहवान किया कहा कि यदि मण्डल के अधिकारी जबरदस्ती मीटर लगायें तो उपभोक्ता बिलों का भुगतान बंद कर दें। श्री सिंह ने कहा कि भाजपा के राज मे हर वर्ग परेशान हैं। न खाऊंगा न खाने दूंगा कर दम भरने वाले सांसद, विधायक तक खरीद रहे हैं। हर योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ रही है। यहां तक कि देश की प्रतिष्ठित परीक्षाओं तक मे धांधली की जा रही है। इस फर्जीवाडे के कारण छात्र डिप्रेशन मे जा रहे हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं पर से उनका विश्वास उठ गया है। भाजपा की इन्ही जनविरोधी नीतियों के चलते सर्वाधिक छात्र और किसान आत्महत्याएं कर रहे हैं। श्री सिंह ने कहा कि धर्म की आड मे लूट का खेल खेलने वाली भाजपा की पोल अब खुल गई है। चुनावों के दौरान अयोध्या से लेकर केदारनाथ तक मे उसकी हार यही बताती है।
सरकार पर हुए करारे प्रहार
कांग्रेस के धरना प्रदर्शन को पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, विजय कोल, उदय सिंह, रामगोपाल दहिया, अमृतलाल यादव, अशोक गौंटिया, मनोज सिंह, लालबहादुर सिंह, तिलकराज सिंह, सावित्री सिंह, सेवादल अध्यक्ष संतोष सिंह, कर्ण सिंह, रामायणवती कोल, नारायण सिंह महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष अंजू सिंह, राजाराम राय, वासुदेव सिंह उंटिया, रमेश रावत आदि ने संबोधित करते हुए सरकार पर करारे प्रहार किये। मचं का सचालन ब्लाक अध्यक्ष शिशुपाल यादव ने किया। इस अवसर पर त्रिभुवन प्रताप सिंह, मयंक सिंह, शारदाप्रसाद गौतम, ध्रुव सिंह, सुरेश सिंह, निरंजन सिंह, मिथलेश राय, युकां के जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह अब्बू, हीरेश मिश्रा, अनीता सिंह, शकुंतला सिंह धुर्वे, मो.आजाद, मुकेश मिश्रा, शकील खान, अशोक मिश्रा, संजय अग्रवाल, रामनरेश सिंह, मोहन साहू, संजय पांडे, मो नासिर, दीपक सोनी, आकाशदीप शुक्ला, ताजेंद्र सिंह, एरास खान, मुकेश प्रताप सिंह, लालभवानी सिंह, गणेश मिश्रा, राजीव सिंह बघेल, वंशरूप शर्मा, राजेंद्र सिंह, गौरीशंकर प्रजापति, उमेश कोल, रघुनाथ सोनी, अशोक गुप्ता, संतोष सिंह ददरौडी, अयाज खान, शेख शाहरुख, प्रहलाद यादव, सुदामा मिश्रा, केपी सिंह, आयुष सिंह, मो. खुर्रम, धनप्रताप सिंह, किशोर सिंह, इंद्रकुमार झरिया, सोमचंद वर्मा, श्यामकिशोर तिवारी सहित बडी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे।