गरबा के आकर्षण का केन्द्र रहे कलाकार अविनाश तिवारी
नगर मे आयोजित हुआ नृत्य महोत्सव, सैकडों महिलाओं-बच्चियों ने दी प्रस्तुति
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। शारदेय नवरात्र की अष्टमी पर स्थानीय प्रगति होटल प्रांगण मे गरबा नृत्य का वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे क्षेत्र की 300 से अधिक महिलाओं एवं बच्चियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। कार्यक्रम मे सैकड़ों की संख्या मे दर्शक तथा गणमान्य नागरिक मौजूद थे। विशेष आकर्षण का केन्द्र बघेली हास्य कलाकार अविनाश तिवारी थे। जिनकी उपस्थिति ने गरबा महोत्सव को चार चांद लगा दिये। युवा वर्ग तो जैसे कलाकार अविनाश को देखने और उनका समीप्य पाने के लिये पूरे समय जूझता रहा। आयोजन को सफल बनाने मे चंद्रेश गुप्ता, डॉ. मुकेश चतुर्वेदी, शरद गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, साजन गुप्ता, पुरुषोत्तम गुप्ता, रवि सेन, शिव गुप्ता, विकास गुप्ता, लकी गुप्ता, सचिन मिश्रा, प्रकाश गुप्ता मेडिकल स्टोर्स, दिलीप चतुर्वेदी, नितेश ओझा, प्रभात, विजय गौतम आदि का सक्रिय योगदान था। पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण गरबा महोत्सव निर्विघ्नपूर्वक संपन्न हो गया।
बांधवभूमि के प्रतिनिधि ने की भेंट
मानपुर पहुंचे बघेली हास्य कलाकार अविनाश तिवारी से दैनिक बांधवभूमि के प्रतिनिधि रामाभिलाष त्रिपाठी ने साथियों सहित मुलाकात कर उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर श्री तिवारी ने कार्यक्रम मे शिरकत करने की खबर को प्रभावी ढंग से प्रकाशित करने पर समाचार पत्र की प्रशंसा की। गौरतलब है कि देश के प्रसिद्ध बघेली हास्य कलाकार अविनाश तिवारी के नगर आगमन तथा गरबा महोत्सव मे सम्मिलित होने की खबर को बांधवभूमि प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसे कलकार द्वारा अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया गया था।