गुरूजनो का हुआ सम्मान

गुरूजनो का हुआ सम्मान

शिक्षक दिवस पर याद किये गये डॉ. सर्वपल्ली, जिले भर मे विविध कार्यक्रम

बांधवभूमि न्यूज 

मध्यप्रदेश 

उमरिया
देश के महान शिक्षाविद एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णनन की जयंती पर जिले मे विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस मौके पर प्रात: 9 बजे जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा गांधी चौक मे पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद किया गया। कार्यक्रम मे पार्टी के जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक अजय सिंह, वरिष्ठ नेता मयंक सिंह, संतोष सिंह, शिशुपाल यादव, अशोक गौंटिया, निरंजन प्रताप सिंह, नासिर अंसारी, रघुनाथ सोनी, मो. आजाद ,संजय पांडे, श्रीमती रेखा सिंह, श्रीमती शकुंतला सिंह धुर्वे, श्रीमती सरिता सोनी, जग्गी कोरी, मुकेश सिंह, राजीव सिंह, अयाज खान, प्रहलाद यादव, मंगल सिंह, खुर्रम शहजादा, शिवजी शर्मा, लक्ष्मी गुप्ता सहित बडी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे।

आरसी स्कूल मे कार्यक्रम


जिले के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान आरसी हायर सेकेंडरी स्कूल मे कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैलचित्र पर माल्यार्पण के सांथ हुआ। इसके उपरांत संस्था के प्रभारी प्राचार्य दीपक श्रीवास्तव ने राष्ट्र एवं समाज निर्माण मे उनके योगदान को याद किया। वहीं कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय की छात्रा संजना पांडे एवं माही पांडे ने गीत एवं सारगर्भित भाषण के माध्यम से शिक्षकों के प्रति अपनी भावनायें व्यक्त कीं। द्वितीय चरण मे विद्यालय के लता मंगेशकर सभागार मे समस्त शिक्षकों के सम्मान मे छात्र-छात्राओं ने विभिन्न मनोरंजक खेल व भोज का आयोजन कर संस्था के शिक्षको को सम्मानित किया। जबकि वरिष्ठ वर्ग के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोहा। प्रभारी प्राचार्य ने सफल आयोजन के लिए समस्त छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए आयोजन के समापन की घोषणा की।

आइपीएस इंटरनेशनल स्कूल मे आयोजन


नगर की सुप्रसिद्ध संस्था आईपीएस इंग्लिश मीडियम स्कूल मे शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और स्पीच दीं। सांथ ही एसएलसी स्टूडेंट लेड कॉन्फ्रेंस सिंगापुर टीचिंग मैथड भी संचालित किया गया। जिसमे क्लास नर्सरी से ग्यारहवीं तक के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती, भारत माता, एवं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छाया चित्र पर माल्यार्पण से हुई। इस दौरान प्रदीप सिंह गहलोत, डॉ. नियाज अहमद अंसारी, हाजी शेख धीरज, जगदीश प्रसाद प्यासी, शंभू प्रसाद सोनी, रामलखन सिंह चौहान, राजकुमार मोहबिया, अनिल कुमार मिश्र, करण सिंह, जुबैर शेख, भूपेंद्र त्रिपाठी, हाजी मुहम्मद अफजल, द्वारिका प्रसाद सोनी, मो. अजीम मंसूरी, डीके सारस जेल अधीक्षक, डॉ. सत्या सोनी, संतोष खरे, रामलाल अग्रवाल आदि शिक्षाविदों एवं गणमान्य नागरिकों सहित आईपीएस विद्यालय की शिक्षकों का सम्मान किया गया। समारोह मे आईपीएस प्राचार्य श्रीमती आरजू खान, मैनेजिंग डायरेक्टर वसीम अकरम तथा अन्य गुरूजनो ने भी अपने विचार रखे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *