गड्ढों से बचने के चक्कर मे टकरा कर पलटा सिलेण्डर से भरा ट्रक

गड्ढों से बचने के चक्कर मे टकरा कर पलटा सिलेण्डर से भरा ट्रक

पठारी फाटक के पास हुआ हादसा, जर्जर राजमार्ग बन रहा दुर्घटनाओं का सबब

बांधवभूमि न्यूज, हुकुम सिंह 

मध्यप्रदेश

उमरिया
नौरोजाबाद। नौ दिन चले अढाई कोस की तर्ज पर हो रहे राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण ने जिले की परिवहन व्यवस्था को मुश्किल बना दिया है। उमरिया से शहडोल के बीच बनने वाली इस सडक़ का निर्माण करीब 10 साल पहले शुरू हुआ था, जो कि अभी तक पूरा नहीं हो सका है। काम की मंथर गति ने मुसाफिरों की जान को जोखिम मे डाल दिया है। इस जर्जर सडक़ के कारण आये दिन दुर्घटनायें हो रही हैं। शुक्रवार को गड्ढों से बचने के चक्कर मे सिलेण्डर से भरा वाहन सामने से आ रही ट्रक से टकरा कर सडक़ पर पलट गया। जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक एमपी 04 जीबी 6328 सिलेंडर लेकर शहडोल की ओर जा रहा था। इसी दौरान पठारी फाटक के पास वाहन को गड्ढों से बचाने की कोशिश मे सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 10 एस 3373 से उसकी भिडंत हो गई। टक्कर के बाद गैस सिलेण्डर से भरा ट्रक सडक़ पर पलट गया। गनीमत यह रही सिलेण्डरों मे आग लगने जैसे कोई घटना नहीं हुई वर्ना हादसा भीषण भी हो सकता था। दुर्घटना मे सिलेंडर ट्रक का चालक बबलू श्रीपाल 35 गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे शहडोल अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि नेशनल हाईवे 43 के इस हिस्से का निर्माण टीबीसीएल कंपनी कर रही है। जिसकी लापरवाही की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग पर अब तक कई बड़े हादसे हुए हो चुके हैं, जिनमे दर्जनो लोगों को अपनी जान से हांथ धोना पडा है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *