गाज की चपेट मे आकर चार लोग घायल

गाज की चपेट मे आकर चार लोग घायल

बांधवभूमि न्यूज, तपस गुप्ता

मध्यप्रदेश

उमरिया
बिरसिंहपुर पाली।
नगर मे गुरूवार को हुए बज्रपात से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 4 बजे अचानक घने बादल छा गये और बूंदाबांदी होने लगी। बताया जाता है कि इसी दरम्यिान कुछ लोग बारिश से बचने के लिये गंजरहा नाला के पास पेड के नीचे खडे हो गये। तभी तेज आवाज के सांथ बिजली गिर गई और वे सभी उसकी चपेट मे आ गये। घटना के बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली लाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। घायलों मे  लवकुश बसोर 22, गुड्डू सोनकर तथा राजा 20 निवासी वार्ड नंबर 12 एवं  सुनील 20 निवासी वार्ड नंबर 10 शामिल है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम पाली टीआर नाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली पहुंचे और घायलों का हाल चाल जाना। सांथ ही चिकित्सा अमले को युवकों को बेहतर उपचार प्रदान करने हेतु निर्देशित किया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *