गुजरात से पकडा गया युवती को धमकी देने का आरोपी
बांधवभूमि, रामाभिलाश
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। जिले की इंदवार पुलिस ने एक युवती का वीडियो बनाकर वायरल करने व जान से धमकी देने के आरोपी को गुजरात से धर दबोचा है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक इंदवार निवासी 25 वर्शीय पीडिता ने पुलिस को बताया कि गत 01 दिसंबर 2023 को इंस्टाग्राम पर आदर्श जायसवाल निवासी नैनी उत्तर प्रदेश ने फ्रेण्ड रिक्वेस्ट भेजी थी, जिसे उसने एक्सेप्ट कर ली। कुछ दिन बाद आदर्श ने काजल का मोबाईल नंबर भी कहीं से प्राप्त कर लिया और उसे मैसेज करने लगा। इसी दौरान उसने युवती के फोटो को गलत तरीके से एडिट कर उसे भेजा और कहने लगा कि मै जैसा कहता हूं, करो नही तो तुम्हारी फोटो हर जगह वायरल कर दूंगा। जिसके बाद आरोपी ने पीडिता का प्राईवेट वीडियो भी बना लिया गया और उसे परिवार सहित जान से मारने तथा वीडियो वायरल करने की धमकियां देने लगा। परेशान पीडिता ने अपने पिता और भाई के साथ मिल कर मामले की सूचना थाने मे दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल आरोपी आदर्श जायसवाल के विरूद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की। पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम गठित कर कार्यवाही के निर्देश दिये। जिसके बाद पुलिस ने बडी ही चालाकी से जानकारी हांसिल कर आरोपी को देरोल गुजरात से पकड लिया। इस कार्यवाही मे विवेचक निरीक्षक अरूणा द्विवेदी, चौकी प्रभारी अमरपुर विजय कुमार सेन, सउनि गिर्राज खन्ना, प्रआर गौरव तिवारी, आरक्षक होम सिंह एवं सायबर सेल से संदीप सिंह की सराहनीय भूमिका थी।