खुले में कचरा फैलाने वाले दो दुकानदारों पर जुर्माना
बांधवभूमि, उमरिया
जिला मुख्यालय को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिये नगर पालिका द्वारा लगातार नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। सांथ ही समझाईश के बाद भी अपने दुकानो का कचरा सार्वजनिक स्थानो पर फेंकने वाले व्यापरियों पर जुर्माने की कार्यवाही भी की जा रही है। इसी कडी मे नगर के दो दुकानदारों से 500 – 500 रुपये की वसूली की गई है। इससे पूर्व 3 दुकानदारों पर चलानी कार्यवाही हुई थी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह ठाकुर ने बताया कि नागरिकों से लगातार शहर को स्वच्छ रखने मे सहयोग देने, खुले मे गंदगी न फेकने, दुकान का कचरा केवल कचरा गाड़ी मे ही डालने की अपील की जा रही है। इसके बावजूद जो व्यवसायिक प्रतिष्ठान अपने दुकान के बाहर गंदगी फैलाते हैं, उनके विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। नगर पालिकस प्रशासन ने समस्त नागरिकों से आग्रह किया है कि खुले मे कचरा न डालें। घर एवं दुकानो का कचरा केवल कचरा वाहन मे ही डालें।