खुद को हिन्दुओं का ठेकेदार न समझे भाजपा
संसद मे राहुल गांधी द्वारा दिये गये बयान के समर्थन मे उतरी कांग्रेस
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
कांग्रेस ने संसद मे नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा दिये गये बयान को पूरी तरह संवैधानिक और तर्कपूर्ण बताते हुए केन्द्र सरकार पर असली मुद्दों से दूर भागने का आरोप लगाया है। पार्टी के जिला प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने कहा कि भाजपा खुद हिन्दुओं का ठेकेदार पेश करना बंद करे। उन्होने बताया कि देश मे 70 प्रतिशत से ज्यादा आबादी हिन्दुओं की है, परंतु भाजपा को 30 फीसदी ही वोट मिलते हैं। इसका मतलब यह है कि समाज का बडा तबका आप पर विश्वास नहीं करता। श्री गौंटिया ने कहा कि आज देश बेरोजगारी, मंहगाई, चीनी अतिक्रमण, आतंकवाद और असंतोष जैसी गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है। युवाओं की नौकरियां बेंची जा रही है। छात्रों से पैसे लेकर नीट, यूजी जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं के पेपर लीक किये जा रहे हैं। मणिपुर और कश्मीर जल रहा है। ऐसे ज्वलंत मामलों पर चर्चा करने की बजाय श्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा मे स्तरहीन भाषण देकर प्रधानमंत्री पद की गरिमा को गिरा रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि देश की जनता अब जाग चुकी है, ऐसे मे प्रधानमंत्री जी बेकार की बातें छोड कर राष्ट्र एवं जनहित के मसलों पर चर्चा करें, यही उनके लिये बेहतर होगा।