खेत मे बैठे युवक पर बाघ का हमला, गंभीर हालत मे शहडोल रेफर
बांधवगढ़ मे रूक नहीं रहा इंसान और वन्यजीवों का द्वंद
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। जिले के राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ़ मे इंसान और वन्यजीवों के बीच द्वंद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। गत दिवस ऐसी ही घटना मे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के शिकार व्यक्ति का नाम रामकृपाल पिता मंगलू सिंह 32 निवासी ग्राम खोहरी बताया गया है। जो कि मानपुर बफर अंतर्गत अपने गांव से थोड़ी ही दूर पर स्थित खेत की ओर गया था। इसी दौरान सेजहाई हार के पास झाड़ी मे छिपे बाघ ने उस पर हमला कर दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और तत्काल घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर मे भर्ती कराया। बताया गया है कि युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किया गया है।