खेत मे फैली करंट मे फंस कर युवक की दर्दनाक मौत

खेत मे फैली करंट मे फंस कर युवक की दर्दनाक मौत

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश 

उमरिया
जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम घघडार मे गत दिवस एक युवक की बिजली की करंट से मौत हो गई। मृतक का नाम उमेश पिता रामनारायण गुप्ता 42 बताया गया है। परिजनो के अनुसार मंगलवार की सुबह उमेश कहीं जाने के लिये घर से पैदल निकला था। इसी दौरान वह अपने चाचा शिवनारायण गुप्ता के खेत मे बिछी बिजली की तार की चपेट मे आ गया। इस घटना मे मौके पर ही युवक की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही थाना कोतवाली पुलिस ने मौके पर आ कर हालात का जायजा लिया। जानकारी मिली है कि शिवनारायण गुप्ता ने अपना खेत मुड़गुड़ी निवासी वीरेंद्र पिता बच्चू यादव को ठेके पर दिया था। इस इलाके मे किसान अपनी फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिये अक्सर बिजली की तार फैला देते हैं। जिसमे फंस कर कई बार इंसानो को अपनी जान से हांथ धोना पडता है। संभवतः उमेश भी ऐसी ही दुर्घटना का शिकार हुआ है। बहरहाल पोस्टमार्टम के उपरांत मृतक का शव परिजनो को सौंप दिया गया है। इस मामले मे प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई है।

नहर मे मिला वृद्ध का शव
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ददरी गांव के पास स्थत नहर मे मंगलवार को एक वृद्ध का शव पाया गया है। सूत्रों के मुताबिक मृतक का नाम सूरज पाल पिता चमरू सिंह राठौर 60 निवासी ग्राम ददरी है। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को मर्चुरी भेजने की व्यस्था की है। मृतक के पुत्र राजाराम सिंह राठौर ने पिता की हत्या का संदेह जताया है। इस मामले मे विस्तृत जांच की जा रही है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *