खेत की बाड़ से टकरा कर चीतल की मौत
बांधवभूमि न्यूज, देवलाल सिंह
मध्यप्रदेश
उमरिया
करकेली। जिले के सामान्य वन मडल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धनगी मे गत दिवस एक चीतल की मौत हो गई। बताया गया है कि उक्त चीतल जंगल से भटक कर ओमकार सिंह राठौर के खेत तक पहुंच गया था। इसी दौरान कुछ कुत्ते उसके पीछे लग गये। जिनसे बचने के लिये चीतल ने खेत की फेन्सिंग के ऊपर से छलांग लगा दी। इसी दौरान वह घायल हो गया। थोड़ी ही देर मे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही विभागीय अमला मौके पर पहुंच गया। विभागीय कार्यालय मे चीतल का पीएम करने के बाद उसका शव जला कर नष्ट कर दिया गया।

