खंडवा जिले मे रोजगार सहायक की मौत को लेकर संघ ने सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी

खंडवा जिले मे रोजगार सहायक की मौत को लेकर संघ ने सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी

बांधवभूमि न्यूज 

मध्यप्रदेश

उमरिया
प्रदेश के खंडवा जिले मे एक रोजगार सहायक द्वारा कथित रूप से जनपद सीईओ मैडम की प्रताडऩा से तंग आकर आत्महत्या करने के मामले मे गत दिवस जिले के रोजगार सहायक संगठन ने जनपद पंचायत करकेली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान संघ के अध्यक्ष प्रेमलाल प्रजापति ने बताया कि खंडवा जिले के पुनासा जनपद अंतर्गत पदस्थ रोजगार सहायक सचिव गजेंद्र राठौर ने सीईओ से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले उसने अपना एक वीडियो जारी कर पूरी कहानी बयां की थी। श्री प्रजापति ने कहा कि संबंधित सीईओ के खिलाफ पूर्व मे भी कई शिकायतें सामने आ चुकी हैं। यदि समय रहते कार्यवाही कर दी जाती तो एक कर्मचारी को अपनी जान से हाथ धोने के लिए मजबूर न होना पड़ता। इस घटना से मध्यप्रदेश रोजगार सहायक संघ दुखी है। संगठन की ओर से आज ज्ञापन सौंप कर संबंधित अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग सरकार से की गई है। यदि ऐसा नहीं हुआ तो सभी रोजगार सहायक दो दिवसीय सामूहिक अवकाश पर चले जायेंगे। उसके बाद अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया जायेगा। ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान आशीष अग्रवाल, रवि सिंह, मनबोध सिंह सहित बड़ी संख्या मे करकेली जनपद पंचायत के रोजगार सहायक सचिव तथा संगठन पदाधिकारी मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *