कहीं झमाझम तो कहीं गिरे ओले, खेतों में सो गई फसलें
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
मौसम मे बार-बार आ रहे बदलाव का असर जिले मे भी दिखाई दे रहा है। विगत दो दिनो से रूक-रूक कर बारिश और तेज हवाओं के सांथ ओलावृष्टि हो रही है। रविवार को जहां जिला मुख्यालय मे हवाओं के सांथ बारिश हुई, वहीं इंदवार थाना क्षेत्र के चिल्हारी सहित कुछ इलाकों मे ओले गिरने की भी खबर मिली है। इसकी वजह से खेतों में खड़ी फसलें सो गई हैं। उल्लेखनीय है कि यह समय महुआ मे फूल और आम मे फल लगने का है। सांथ ही गेहूं, चना, मसूर आदि फसलों मे दाने पडऩे की प्रक्रिया चल रही है, ऐसे मे मौसम का बिगड़ा मिजाज किसानो को बेचैन कर रहा है। गौरतलब है कि बीते करीब चार महीनो से मौसम स्थिर नहीं हो पा रहा है। यही हाल खरीफ की कटाई के समय हुआ। जब किसान अपनी फसल गहाई की तैयारी मे जुटे थे, उसी समय बारिश भी आ गई। ऐसा ही माहौल अब रबी के सीजन मे बनना शुरू हो गया है।