किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त जारी होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
भाजपा के जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त जारी होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि पीएम द्वारा एक बार फिर 9.4 करोड़ से अधिक किसान भाइयों-बहनों के बैंक खातों मे 20 हजार करोड़ से अधिक की राशि प्रेषित की गई है। आजाद भारत के इतिहास मे किसानों के हितार्थ जितना कार्य मोदी सरकार ने किया है उतना कांग्रेस दशकों तक शासन करने के बाद भी नही कर सकी। वह किसानों को सिर्फ वोट बैंक के रूप में उपयोग करती थी। जबकि भाजपा के लिये किसान वोट बैंक नही बल्कि भारत के भाग्य विधाता है। मोदी जी की तरह प्रदेश की मोहन सरकार भी किसानों के लिए समर्पित होकर कार्य कर रही है।