किसानो और शहीदों का अपमान कर रही भाजपा
कांग्रेस ने न्याय यात्रा निकाल किया जंगी प्रदर्शन, बैलगाड़ी और ट्रैक्टरों पर सवार होकर पहुंचे नेता
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
सानो को उनकी उपज का मूल्य बढ़ा कर देने और पार्टी के राष्ट्रीय नेता व रायबरेली सांसद राहुल गांधी के विरूद्ध की गई टिप्पणियों सहित कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने कल जिला मुख्यालय मे जंगी प्रदर्शन किया। इस मौके पर पार्टी के नेता नये रंग और कलेबर मे दिखे। ताला रोड पर स्थित ग्राम बडेरी से शुरू हुई किसान न्याय यात्रा मे एक ओर जहां जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह बैलगाडी हांकते हुए गांधी चौक पहुंचे तो कई नेता पैदल नारेबाजी करते हुए आये। उनके पीछे बडी संख्या मे ट्रेक्टरों का काफिला था। चौक पहुंचते ही यात्रा आमसभा मे बदल गई। जिसमे वक्ताओं ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित भाजपा के नेताओं पर जम कर हमले किये।
मोदी को खुश करने मे जुटे भाजपाई: अजय सिंह
सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि भाजपा ने कभी भी देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, किसानो और महापुरूषों का सम्मान नहीं किया। अपने निजी स्वार्थ और काले कारनामो की कार्यवाही सो बचने के लिये दूसरे दलों से गये नेताओं ने तो मर्यादा की सारी सीमायें तोड़ दी हैं। वे दिन भर पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह को खुश करने के लिये देश पर अपनी जान न्यौछावर करने वाले परिवार के वंशज राहुल गांधी तथा विपक्षी नेताओं को कोसते रहते हैं। अपनी दादी और पिता की शहादत का दंश झेल चुके राहुल गांधी को आतंकवादी कहने वाले रवनीत सिंह बिट्टू उन शहीद बेअंत सिंह के नाती हैं, जिन्होने कांग्रेस का मुख्यमंत्री रहते हुए नकेवल पंजाब मे शांति बहाल की बल्कि अलगाववादियों की हिंसा मे अपनी जान तक गवां दी। पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि इन शर्मनाक कृत्यों पर प्रधानमंत्री की चुप्पी खतरनाक है, इससे साबित होता है कि सब कुछ उन्ही के इशारे पर हो रहा है। इस मौके पर उन्होने केन्द्रीय मंत्री रवनीत सिंह सिंह, यूपी के वजीर तथा राहुल गांधी को धमकियां देने वाले भाजपा नेताओं को गिरफ्तार करने की मांग की। अपने उद्बोधन मे सिंह ने स्थानीय समस्याओं को उठाते हुए जिले मे मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की।
अपने वादे पूरे करे राज्य और केन्द्र सरकार:जैन
पार्टी के संगठन प्रभारी जेएल जैन ने भाजपा सरकार पर जनता से झूंठ बोल कर वोट लेने का आरोप लगाया। उन्होने कहा कि चुनाव से पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लाडली बहनो को 3000 प्रति मांह, धान की खरीदी 3100, गेहूं 2700, सोयाबीन 6000 प्रति क्विंटल मे करने, कर्ज माफी, अतिथि शिक्षकों का नियमितीकरण, मेधावी छात्रों को स्कूटी, कम्प्यूटर और लैपटॉप देने सहित हजारों वादे किये थे। जिसके कारण ही वह तीसरी बार सत्ता मे आ सकी, परंतु अब वह सारी घोषणायें भूल चुकी है। श्री जैन ने कहा कि जनता ने कांग्रेस को चौकीदार की भूूमिका दी है। पार्टी का प्रत्येक सिपाही देश की संपत्तियों की रक्षा के सांथ जनता को उनका हक दिलाने की लड़ाई लडता रहेगा। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा ने भी अपने विचार रखे।
महामहिम के नाम सौंपा 22 सूत्रीय ज्ञापन
किसान न्याय यात्रा तथा आमसभा के बाद कांग्रेस ने जिले की संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मीनाक्षी इंगले को राज्यपाल के नाम 22 बिंदुओं वाला ज्ञापन सौंपा। जिसमे सोयाबीन का 6000 रूपये प्रति क्विंटल तथा 40 की जगह 100 प्रतिशत खरीदने, किसानों को गेहू का समर्थन मूल्य 2700 तथा धान का 3100 रूपये प्रति क्विटल करने। केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू एवं उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री रघुराज सिंह के विरूद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज करने, अजा, अजजा, पिछडा वर्ग, गरीबों, अल्पसंख्यक वर्गों, महिलाओं आदि पर हो रहे अत्याचार को तत्काल रोकने, केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के हितग्राहियों को मिलने वाली राषि को 1,30,000/- से घटा कर 1,20,000/- रूपये करने की बजाय इसे 2,50,000/- रूपये करने सहित कई स्थानीय मांगों का उल्लेख है।
जिले भर से आये पार्टी कार्यकर्ता
भीशण गर्मी के बावजूद कार्यक्रम मे जिले के कोने-कोने से आये कार्यकर्ता शामिल हुए। इस अवसर पर कांग्रेस के युवा नेता त्रिभुवन प्रताप सिंह, ठाकुरदास सचदेव, अमृतलाल यादव, धु्रव सिंह, ब्लाक अध्यक्ष शिशुपाल यादव, प्रमोद उपाध्याय, उदयप्रताप सिंह, ओमप्रकाश सोनी, मयंक सिंह, रामनरेश सिंह, सुजान अग्रवाल, मनोज सिंह, दिलीप चतुर्वेदी, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह, गणेश मिश्रा, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अंजू सिंह, जिला प्रवक्ता अशोक गौंटिया, पार्षद रामायणवती कोल, संजय पाण्डेय, इंजी. दीपक सोनी, नासिर अंसारी, मोहन साहू, सेवादल के अध्यक्ष सुभाष नारायण सिंह, सुरेश सिंह, श्रीमती सावित्री सिंह, तिलकराज सिंह, पुष्पराज सिंह, अशोक मिश्रा, विक्रम सिंह, राजीव सिंह बघेल, शेख शाहरूख उमेश कोल, मुबीन खान आदि सैकड़ों की संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे।
छावनी मे तब्दील हुआ शहर
शुक्रवार को जिले मे कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन खासा प्रभावी रहा। जिसे देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे। किसी भी स्थिति से निपटने जिला व पुलिस प्रशासन भारी बल जगह-जगह मौजूद था। जिसकी वजह से पूरा शहर छावनी मे तब्दील हो गया। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिये बैरीकेटिंग की गई थी। जहां महकमे के वरिष्ठ अधिकारी सुरक्षा के उपकरणो से लैस तैनात रहे। अपरान्ह करीब 3.30 बजे जब प्रदर्शन शांतिपूर्ण संपन्न हुआ तब जाकर प्रशासन नेे राहत की सांस ली।