कल से पाली मे रूकेगी शहडोल-नागपुर ट्रेन

कल से पाली मे रूकेगी शहडोल-नागपुर ट्रेन

बांधवभूमि न्यूज, तपस गुप्ता

मध्यप्रदेश, उमरिया

बिरसिंहपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग व उनकी सुविधा को ध्यान मे रखते जिले के बिरसिंहपुर स्टेशन पर गाड़ी संख्या 11202 तथा 11201 शहडोल-नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस का प्रायोगिक ठहराव की सुविधा दी गई है। जानकारी के मुताबिक यह यात्री गाड़ी कल 15 मार्च 2024 से पाली मे रूकेगी। गाड़ी संख्या 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस बिरसिंहपुर स्टेशन पर प्रात: 05.31 बजे पहुंचेगी तथा 05.32 बजे रवाना होगी। जबकि गाड़ी संख्या 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस यहां रात्रि 20.43 बजे आकर 20.44 बजे रवाना होगी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *