कल बाबा साहब की जयंती मनायेगी कांग्रेस
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
देश के महान नेता एवं संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर कांग्रेस द्वारा कल 14 अप्रेल को उन्हे विनम्र श्रद्धांजली अर्पित की जायेगी। पार्टी के जिला प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने बताया कि इस मौके पर प्रात:8 बजे स्टेशन रोड पर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष विशेष कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमे स्व. डॉ. अंबेडकर को नमन कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया जायेगा। कार्यक्रम मे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह, वरिष्ठ नेतागण, जनप्रतिनिधि तथा पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। समस्त कांग्रेसजनो से आयोजन मे साथियों सहित सहभागी बनने का आग्रह किया गया है।

