कलेक्टर ने दुर्गेश लोनी को किया जिलाबदर
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन ने दुर्गेश लोनी पिता महेश लोनी 23 निवासी ग्राम लोढा को मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जिले से एक साल के लिये निष्कासित कर दिया है। इस अवधि मे वह समीपी शहडोल, अनूपपुर, मैहर, जबलपुर, कटनी एवं डिंडौरी जिलों की चतुर्दिक राजस्व सीमाओ मे प्रवेश नहीं कर सकेगा। उक्त आदेश मे उल्लेखित है कि अनावेदक 24 घंटे के अंदर विर्निष्ट जिलों की सीमा से बाहर जाकर अपने आचरण मे सुधार करे। इस दौरान दुर्गेश लोनी अपने विरूद्ध चल रहे न्यायालयीन मामलो की पेशी की तिथियों पर थाना प्रभारी कोतवाली को लिखित सूचना देने पर उपस्थित हो सकेगा। पेशी के तुरंत बाद अनावेदक इस आदेश का पालन करेगा। आदेश का उल्लंघन करने पर अधिनियम की धारा के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।