कलेक्टर ने गुरूजी बन कर दी बच्चों को सीख
भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत जिले भर के स्कूलों मे पढाने पहुंचे शासकीय अधिकारी और नागरिक
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
स्कूल चले हम अभियान के तहत कल 20 जून को कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, अपर कलेक्टर शिवगोङ्क्षवद ङ्क्षसह मरकाम, सीईओ जिला पंचायत अभय ङ्क्षसह, एसडीएम मानपुर कमलेश नीरज तथा जनप्रतिनिधियों और प्रमुख नागरिकों ने जिले के विभिन्न स्कूलों मे जाकर विद्याॢथयों को जीवन शैली, जीवन मे शिक्षा का महत्व, पर्यावरण, जल संरक्षण तथा पाठ्यक्रम पर आधारित व्याख्यान दिये। इस मौके पर कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने करकेली जनपद पंचायत के तामान्नारा माध्यमिक शाला मे कक्षा 8वीं के विद्याॢथयों को अंग्रेजी विषय के आॢटकल एएनदि के प्रयोग की जानकारी दी। उन्होने विद्याॢथयों को नियमित स्कूल आने, अध्ययन करने, स्कूल के पाठ्यक्रम का रिवीजन करने, ङ्क्षहदी अंग्रेजी मे इमला लिखने तथा भविष्य का लक्ष्य निर्धारित कर उसकी तैयारी की समझाईश दी। कलेक्टर ने विद्याॢथयो से कहा कि जीवन मे वृक्षों का अत्यधिक महत्व है। वे जल का संरक्षण करते है और मिट्टी के कटाव को रोकते हैं। फल, फूल, औषधियां, वनस्पति व पशु पक्षियों को शरण देने के सांथ उनके भोजन की व्यवस्था करते हैं। ठण्डी, गर्मी, वर्षा से बचाव करते हैं। हर विद्यार्थी और व्यक्ति को प्रत्येंक वर्ष एक पौधा अवश्य रोपित करना चाहिये। कलेक्टर ने स्कूल की मेधावी छात्रा रीता महरा को हर प्रश्न का सही जवाब देने पर पांच सौ रूपये पुरस्कार स्वरूप प्रदान किये। इस मौके पर उन्होने शिक्षको को शाला मे साफ-सफाई, अभिभावको से नियमित संपर्क, बाल सभा का आयोजन करने, स्कूल की बाउण्ड्री आदि व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर डीपीसी सुशील मिश्रा, जनसंपर्क अधिकारी गजेन्द्र द्विवेदी, बीआरसी विनय चर्तुवेदी, शाला के प्रधानाध्यापक जवाहर लाल सहित शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
चंदवार मे बच्चो के साथ सुरूचि भोज
तामन्नारा के बाद कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने माध्यमिक शाला चंदवार का औचक निरीक्षण किया। उन्होने भविष्य से भेंट कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 7वीं के विद्याॢथयों को अंग्रेजी की किताब पढा कर उनके ज्ञान की जानकारी ली। इसी तरह कक्षा 5वीं एवं तीसरी मे 7 एवं 11की टेबिल सुनी। सांथ ही शाला के विद्याॢथयो के साथ बैठकर सुरूचि भोज भी किया। लोक सेवा गारंटी की जिला प्रबंधक शुभांगी मित्तल ने माध्यमिक शाला चंदवार मे कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8तक के विद्याॢथयों को अध्ययन कराया। कार्यक्रम मे कलेक्टर ने शिक्षकों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
अपर कलेक्टर ने लोढा तो सीईओ ने कछरवार मे पढाया पाठ
स्कूल चले हम अभियान के तीसरे दिन भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत अपर कलेक्टर शिवगोङ्क्षवद मरकाम ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोढा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय ङ्क्षसह ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय कछरवार, एसडीएम मानपुर कमलेश नीरज ने शासकीय हाई स्कूल ग्राम कठार, तहसीलदार बांधवगढ सतीश सोनी ने माध्यमिक शाला उफरी, उप संचालक कृषि विभाग खेलावन डेहरिया ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय बुढिया, सहायक श्रम पदाधिकारी आरके गुप्ता ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय छटन टोला जन शिक्षा केन्द्र बस्कुटा, उप संचालक पशु चिकित्साक सेवाएं केके पांडे ने माध्यमिक शाला भरौला, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण अमित तिवारी ने शासकीय प्राथमिक शाला ज्वालामुखी स्कूल उमरिया, उप संचालक खनिज विभाग फरहद जहां ने शासकीय माध्यीमिक शाला कन्या बरबसपुर, जिला शिक्षा अधिकारी एमएस गौर ने शासकीय माध्यमिक शाला धनगी, थाना मानपुर के पुलिस कॢमयो ने शासकीय उमावि शाला मानपुर, अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन कमला ङ्क्षसह ने मिडिल स्कूल रंछा मे, कार्यपालन यंत्री आरईएस विभाग प्रमोद ङ्क्षसह ने हाई स्कूल चेचरिया, जिला दिव्यांग एवं पुर्नवास की टीम ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय डबरौहा, पत्रकार अरूण त्रिपाठी ने लोढा एवं भरौला, पत्रकार संजय विश्वकर्मा ने तामान्नारा स्कूल मे बच्चों को पाठ पढाया।