कलेक्टर, एसपी, सीईओ ने स्कूली बच्चों के सांथ सायकिल चला कर दिया स्वच्छता का संदेश

कलेक्टर, एसपी, सीईओ ने स्कूली बच्चों के सांथ सायकिल चला कर दिया स्वच्छता का संदेश
बांधवभूमि, उमरिया

प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिले मे स्वच्छता पखवाडे का संचालन किया जा रहा है। जिसमे विभिन्न गतिविधियों के तहत नगरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी के तहत गत दिवस कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह सहित अधिकारियो, कर्मचारियों और स्कूली बच्चों ने साईकिल रैली निकाल कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। स्टेडियम ग्राउण्ड से प्रारंभ हुई सायकिल रैली अस्पताल तिराहा, सगरा मंदिर रोड, स्टेशन चौराहा, पुराना बस स्टैंड, जय स्तंभ, गांधी चौक, रणविजय चौक होते हुए पुन: स्टेडियम ग्राउण्ड मे संपन्न हुई। रैली मे मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह, स्वच्छता निरीक्षक नारायण दुबे, प्राचार्य शासकीय सज्जन उत्कृष्ट विद्यालय यूबी सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी आरएस मरावी, उपयंत्री देव कुमार गुप्ता सहित कन्या विद्यालय, शासकीय सज्जन उत्कृष्ट विद्यालय, शासकीय बालक उमावि कालरी स्कूल, खलेसर हाईस्कूल, हंसवाहिनी स्कूल के छात्र उपस्थित थे। इस दौरान तख्ती पर लिखे स्लोगनो के जरिये लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। रैली को स्टेडियम ग्राउण्ड के गार्ड संतोष सिंह एवं बबलू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

घर से भरें बच्चों मे स्वच्छता के संस्कार: मीना सिंह
बांधवभूमि, उमरिया


बच्चों को स्वच्छता के संस्कार देने की शुरूआत हमे अपने घर से ही करनी होगी। हम सबको महात्मा गांधी जी से सीख लेते हुए स्वच्छता को अपनी दिनचर्या मे शामिल करना चाहिए। उक्त आशय के विचार विधायक मानपुर सुश्री मीना सिंह ने मानपुर जनपद की ग्राम पंचायत बस्कुटा अंतर्गत कछरा टोला मे आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस मौके पर उन्होने गृह प्रवेशम मे शामिल होकर समस्त परिवार जनो को शुभकामनाएं प्रेषित की। सुश्री सिंह ने कहा कि आवासहीन परिवारों को बिना शुल्क के स्वयं का आवास उपलब्ध कराने की कल्पना करना और उसे साकार कर दिखाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे दूरदर्शी और विराट व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति के लिए ही संभव है। अब लोगों को बरसात के दिनो में होने वाली परेशानियों से मुक्ति मिल जाएगी। इसी तरह प्रदेश सरकार द्वारा हितग्राहियों के लिए विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिसका लाभ लेकर ग्रामीणजन आगे बढ रहे हैं। इस दौरान विधायक मानपुर ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत साफ-सफाई की। कार्यक्रम मे जनपद अध्यक्ष ममता सिंह, सीईओ जनपद पंचायत राजेन्द्र त्रिपाठी सहित अन्य खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

स्वच्छ जीवन है अभियान का उद्देश्य: शिवनारायण
बांधवभूमि, उमरिया


स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू हुए स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत गत दिवस ग्राम तामन्नारा मे विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन मे विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह ने कहा कि स्वस्थ जीवन शैली एवं स्वच्छता के महत्व को ध्यान में रख कर यह अभियान चलाया गया है। सरकार हर नागरिक को सशक्त बनाकर उसके कल्याण के लिए कार्य कर रही है। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आम आदमी को उसके अधिकार मिल रहे हैं। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष प्रियंका मून सिंह, शंभूलाल खट्टर, राजा तिवारी, इंद्रपाल सिंह, स्वच्छता समन्वयक मनीषा कांड्रा सहित खण्ड स्तरीय अधिकारी एवं बडी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। आयोजन मे अतिथियों द्वारा हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया। इसी तरह जिला मुख्यालय स्थित मंगल भवन परिसर मे पखवाडा कार्यक्रम विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित किया गया। जिसमे कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने नगरवासियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *