कोलुआवाह के पास पलटी बस
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। जनपद मुख्यालय अंतर्गत ताला-उमरिया रोड पर सोमवार को एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे मे कई यात्री घायल हो गये। बताया जाता है कि राधे-राधे द्विवेदी ट्रेवल्स की यात्री बस मानपुर से उमरिया की ओर जा रही थी, तभी कोलुहावाह के पास यह पलट गई। जिसके बाद बस मे कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर ताला चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया और घायलों को 108 एंबुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय को रवाना किया।

