कार मे मिला पचास किलो गांजा
पुलिस ने आधी रात घेराबंदी कर पकडा, पांच आरोपियों को भी किया गिरफ्तार
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
पुलिस ने एक बार फिर जिले मे नशा कारोबारियों के रैकेट का भंडाफोड किया है। इस मामले मे 5 आरोपियों को 50 किलो गांजे की खेप के सांथ पकडा गया है। जानकारी के मुताबिक नशे का यह सामान शहडोल ले जाया जा रहा था। इस संबंध मे विस्तृत जानकारी पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू द्वारा सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेन्स मे दी गई। उन्होने बताया कि रविवार की रात मुखबिर द्वारा एक कार मे गांजे का परिवहन करने की जानकारी दी गई थी। जिसके बाद तत्काल पुलिस की टीम संभावित स्थान अमहां फाटक के पास पहुंच कर वाहन के आने का इंतजार करने लगी। बताया गया है कि इसी दौरान मारूति स्विफ्ट कार नंबर यूपी 79 एम 7629 वहां पहुंची। मौके पर पुलिस को देख कर चालक ने कार की स्पीड बढा दी, परंतु आगे स्पीड ब्रेकर होने के कारण वह दूर नहीं जा सका, इसी दौरान घेराबंदी कर वाहन को कब्जे मे ले लिया गया।
काली बोरियों मे रखा था माल
तलाशी के दौरान कार की डिक्की मे दो काली बोरियां पाई गई, जिनमे गांजा भरा हुआ था। पकडे गये गांजे का वजन करीब 50 किलो था, जिसका बाजारू मूल्य 12 लाख रूपये बताया गया है। कार को पंकज पटेल 30 निवासी नौगवां मानपुर चला रहा था। जबकि आगे की सीट पर उत्तम सिंह 54 निवासी मझगवां बैठा हुआ था। ये दोनो उमरिया जिले के हैं। अन्य आरोपियों के नाम अनुपम शर्मा 34 निवासी करौंदी खुर्द जिला कटनी, जितेंद्र कुमार तिवारी 30 निवासी संत नगर एवं अनिल कुमार सिंह 23 निवासी करसरा जिला सतना बताये गये हैं। जिनके खिलाफ धारा 8/20बी एनडीपीएस का अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है। गांजे की तस्करी मे प्रायुक्त कार भी जब्त कर ली गई है।
थाना प्रभारी को दी बधाई
पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू ने बताया कि गांजे की खेप वास्तव मे कहां से लाई गई और इसे किस ठीहे पर पहुंचाया जा रहा था। पुलिस इसकी तहकीकात मे जुटी हुई है। जांच मे और भी जानकारियां सामने आ सकती हैं। उन्होने इस महत्वपूर्ण सफलता के लिये थाना प्रभारी कोतवाली बालेन्द्र शर्मा तथा उनकी टीम को बधाई दी है। बताया गया है कि गांजे की तस्कारी करने वाले आरोपियों की धरपकड के दौरान मौके पर एएसपी पीएस महोबिया, एसडीओपी नागेंद्र प्रताप सिंह तथा थाना प्रभारी बालेन्द्र शर्मा मौजूद थे। इस कार्यवाही मे बृजकिशोर गर्ग, सुभाष यादव, दिलीप गुप्ता, विनोद प्रजापति, ओमकार सिंह, आदर्श ,राजकुमार, चन्दन पाटीदार, दुर्गेश ककोडिया की भी महत्वपूर्ण भूमिका थी।
अधिकारियों, कर्मचारियों ने ली नशामुक्ति की शपथ
बांधवभूमि, उमरिया
नशा मुक्त भारत अभियान के तहत गत दिवस मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभय सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार मे अधिकारियों, कर्मचारियों को नशा नहीं करने की शपथ दिलाई। जिसमे कहा गया कि हम सब नशा मुक्त जीवन शैली अपनाते हुए दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करके नशा मुक्त भारत अभियान मे योगदान प्रदान करेंगे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम बांधवगढ रीता डेहरिया, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले सहित जिला प्रमुख अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।