कमलेश की हत्या के 5 और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

कमलेश की हत्या के 5 और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
जिला मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम कोयलारी मे कमलेश यादव से मारपीट कर उसे मौत के घाट उतारने वाले सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमे भोला यादव, शंभू यादव, विदेश यादव, दिनेश यादव, लाला यादव तथा मुन्ना यादव शामिल हैं। गौरतलब है कि विगत गुरूवार शाम करीब 4 बजे कमलेश यादव 38 निवासी ग्राम नरवार अपने दोस्त के सांथ कोयलारी गया था। रात करीब 9 बजे जब वह वापस अपने घर की ओर निकला, तभी आरोपियों ने रोक कर उसके सांथ मारपीट की। जिसके बाद वह भाग कर खेत मे छिप गया। जिसकी सूचना पर युवक के परिजनो ने गंभीर अवस्था मे उसे जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया, लेकिन कुछ ही देर मे उसकी मौत हो गई। इस मामले मे पुलिस ने धारा 341, 302, 34 का प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की। जबकि एडीजीपी डीसी सागर द्वारा फरार आरोपियों का सुराग देने पर 30 हजार रूपये इनाम की घोषणा कर दी गई।
पहले ही गिरफ्तार हुआ भोला
घटना का एक आरोपी भोला यादव पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ चुका था। जबकि शेष 5 लोग शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिये गये। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डीसी सागर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू, एएसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया, एसडीओपी नागेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व मे हुई इस कार्यवाही मे उप निरीक्षक बृजकिशोर गर्ग, सउनि पीयूष गौतम, उमेश सिंह, सिविल लाईन चौकी प्रभारी अमर बहादुर सिंह, प्रआर जगदीश तिवारी, राजकुमार गुर्दे, अशोक सिंह, राजेन्द्र सिंह, शिशिर त्रिपाठी, राजेन्द्र, आरक्षक सुनील, कुष्णा कापसे, सायबर सेल से राजेश सोंधिया एवं संदीप सिंह का सराहनीय योगदान था।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *