कमलनाथ ने कहा..मेरी तो किसी से बात नहीं हुई!
पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर तोड़ी चुप्पी
मध्यप्रदेश
भोपाल
भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि मेरी तो कहीं बात नहीं हुई।
मध्य प्रदेश की राजनीति में भारी उठापटक जारी है। इसकी वजह हैं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुलनाथ। मध्य प्रदेश से लेकर दिल्ली तक राजनीतिक गलियारों में करीब एक हफ्ते से कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और इंदिरा गांधी तीसरे बेटे कहे जाने वाले कमलनाथ और उनके बेटे भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले हैं।
इसी बीच रविवार की शाम दिल्ली में कमलनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि मेरी तो कहीं बात नहीं हुई।
सज्जन ने भी यही कहा
दूसरी तरफ उनके खासमखास और मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भी कुछ ऐसा ही बयान दिया है। मीडिया से चर्चा करते हुए वर्मा ने कहा-कमलनाथ जी अंदर बैठे हैं, मेरी अभी उनसे चर्चा हुई है। उनके हाथ मे मध्यप्रदेश के 29 लोकसभा सीटों की सूची है। नाथ ने कहा है कि उनकी पहली प्राथमिकता लोकसभा चुनाव में जातिगत समीकरण के अनुसार मजबूत कैंडिडेट उतारने की है। पूर्व मुख्यमंत्री और उनके नजदीकी कांग्रेस नेता के बयान बताते हैं कि अभी भी मामले में कई ट्विस्ट बाकी हैं। यह खबर फिलहाल कांग्रेस के लिए राहत भरी है।