कबाड की दुकान पर बेचा जा रहा चोरी का माल
बांधवभूमि न्यूज, तपस गुप्ता
मध्यप्रदेश
उमरिया
बिरसिंहपुर पाली। नगर मे चोरों और कबाडियों के बीच तगडी साठगांठ के कारण पुलिस की चुनौती बढ गई है। बताया जाता है कि बदमाशों द्वारा लोगों का सामान उडा कर सीधे इन दुकानो मे बेंचा जा रहा है, जिसकी वजह से ना तो माल बरामद हो पाता है, नां ही आरोपियों का कोई पता चलता है। नगर के वार्ड नंबर 5 मे राजमार्ग से लगी एक कबाड की दुकान मे ऐसी कई संदेहास्पद वस्तुएं देखी जा सकती हैं। सूत्रों ने बताया कि उक्त दुकान मे सामान बेंचने वाले अधिकांश लोग अपराधी किस्म के हैं। माल आते ही कबाडी के लोग उसे ठोक-पीट कर बराबर कर देते हैं। फिर जल्दी ही पूरा माल ट्रकों मे भर कर बाहर भेज दिया जाता है। जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का प्रतिपाल सिंह महोबिया ने कबाड दुकान मे चल रही धांधली की जानकारी मिलने की बात कही है। उन्होने बताया कि इस मामले की जांच कराई जायेगी।