कपलिंग खुलने से दो हिस्से मे बंटी लांग हॉल

कपलिंग खुलने से दो हिस्से मे बंटी लांग हॉल

करकेली-नौरोजाबाद के बीच हुई घटना, घंटों बाधित रहा आवागमन

बांधवभूमि न्यूज, हुकुम सिंह

मध्यप्रदेश

उमरिया 
जिले के नौरोजाबाद एवं करकेली रेलवे स्टेशनो के बीच गत दिवस कपलिंग खुल जाने से एक लांग हाल मालगाड़ी दो हिस्सों मे बंट गई। इस दौरान ट्रेनो के अलावा पठारी पाठक के दोनो पार हाईवे पर आवागमन घंटों बाधित रहा। बताया गया है कि कोयला से भरी 116 डिब्बों की यह मालगाड़ी कोरबा से राजस्थान जा रही थी। जैसे ही यह नौरोजाबाद स्टेशन के आगे बढ़ी, तभी पठारी फाटक के पास डिब्बों को जोडऩे वाली कपलिंग खुल गई। गार्ड द्वारा घटना की सूचना दिये जाने के बाद वरिष्ठ अधिकारी तकनीकी टीम के सांथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। काफी मशक्त से गुड्स को जोडऩे के पश्चात इसे रवाना कर दिया गया। इस बीच रेल्वे ट्रैक के सांथ एनएच 43 पर वाहनो की आवाजाही बंद रही।

सुविधा के सांथ बढ़ रही समस्या
उल्लेखनीय है कि अमूमन एक मालगाड़ी मे 58 डिब्बे होते हैं, परंतु मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ तथा उड़ीसा की खदानो से कोयले का परिवहन तेजी के सांथ करने के लिये रेलवे द्वारा बीते कुछ वर्षो से दो ट्रेनो को जोड़ कर एक सांथ निकालने जुगत भिड़ाई गई है। नये उपाय से समय की बचत के सांथ उद्योगपतियों तथा रेलवे को तो खूब फायदा हो रहा है परंतु इससे कई समस्यायें भी उत्पन्न हुई हैं। सबसे पहली दिक्कत ट्रेन की लंबाई को लेकर है। बताया जाता है कि लांग हाल की लंबाई करीब डेढ़ किलोमीटर होने के कारण इसका एक हिस्सा स्टेशन पर तो दूसरा सेक्शन मे रहता है। जिसकी वजह से इसको कोई अन्य गाड़ी क्रॉस नहीं कर सकती। लिहाजा पीछे चल रही यात्री गाडिय़ां लेट हो जाती हैं। दूसरी समस्या उपकरणों की है। विभाग के लोगों का मानना है कि लंबाई के लोड की वजह से ही कपलिंग सहित अन्य हिस्से उखडऩे और टूटने की शिकायतें आ रही हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *